अश्विनी और अंकित मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम 

0
166
Panipat News/Ashwini and Ankit first in model making competition
Panipat News/Ashwini and Ankit first in model making competition
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी फरीदाबाद द्वारा आयोजित विभिन्न गणित प्रतियोगिताओं में आईबी पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा स्थान प्राप्त किया, जिसमें अश्विनी और अंकित ने मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, शक्ति और दिव्या ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रोहित और मुस्कान ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों को कालेज द्वारा प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया

महाविद्यालय पहुंचने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया। विभागध्यक्षा डॉ. अपर्णा गर्ग ने बच्चों को विजयी होने पर शुभकामनाएं दी और भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मॉडल मेकिंग में बच्चों का मार्गदर्शन डॉ. अपर्णा गर्ग, प्रश्नोत्तरी में प्रो. मानसी बंसल व प्रो. सुमित तथा रंगोली में प्रो भावना द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद ईशाक, डॉ. सुनित  शर्मा, डॉ. निधान सिंह, प्रो. कनक शर्मा, प्रो. मनीष कुमार, प्रो. मानसी बंसल, प्रो. भावना, प्रो. सुमित उपस्थित रहे।
SHARE