Earthquake Update: तुर्की और सीरिया भूकंप से अब तक 4000 से ज्यादा मौतें तुर्कियें में फिर 5.6 तीव्रता का भूकंप

0
303
Earthquake Update
तुर्की और सीरिया भूकंप से अब तक 4000 से ज्यादा मौतें तुर्कियें में फिर 5.6 तीव्रता का भूकंप

आज समाज डिजिटल, अंकारा, (Earthquake Update): तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या अब तक 4000 से ज्यादा मौत हो गई है। देश के तुर्कियें इलाके में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी रायटर ने बताया कि मध्य तुर्किये में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया है। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) के भूकंप की गहराई 2 किमी थी।

हताहतों की हालत देख कांप रही रूह

तुर्किये और सीरिया में हालात सबसे ज्यादा बदतर हैं। 24 घंटे बाद भी यहां लाशें मिलने का सिलसिला जारी है। बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स के कई टन मलबे के नीचे अब भी जिंदगियों की तलाश जारी है। बच्चे, बूढ़े, महिलाएं जिस हालत में मिल रहे हैं, उनकी हालात देख बचाव दल के हाथ भी कांप रहे हैं।

4,300 लोगों की मौत, 10 हजार से ज्यादा जख्मी

तुर्किये और सीरिया में कल ही भूकंप 7.8 की तीव्रता का भूकंप आया थ। तुर्किये में एक के बाद एक लगातार 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के तीन भूकंप आए थे। समाचार एजेंसी एएफपी का कहना है कि तुर्किये और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,300 हो गई है। इसके अलावा 10 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हैं।

संकट की घड़ी में तुर्किये की मदद को तैयार : भारत

दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों ने भूकंप से हुई तबाही पर दुख जताया है। भारत ने सोमवार को कहा कि वह संकट की इस घड़ी में तुर्किये की मदद के लिए तैयार है। मंगलवार सुबह प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ ठऊफऋ की टीम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद हिंडन हवाई अड्डे से तुर्किये के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में राहत-बचाव के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें – Gas Geyser Blast: आगरा में गैस गीजर फटने से ढही मकान की छत, मलबे में दबा दंपति

Connect With Us: Twitter Facebook 

 

SHARE