केयूके द्वारा घोषित एमएससी गणित चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में आर्य कॉलेज ने मेरिट सूची में बनाया स्थान

0
133
Panipat News/Arya College made it to the merit list in the results of MSc Mathematics IV semester declared by KUK
Panipat News/Arya College made it to the merit list in the results of MSc Mathematics IV semester declared by KUK
  • छात्रा पूजा राव ने 497 अंक प्राप्त कर केयूके मेरिट सूची में पाया चतुर्थ स्थान
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा एमएससी गणित के चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों को जारी किया गया, जिसमें आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। मेरिट में आए विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बधाई दी व सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उन्होंने गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिवनारायण सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को भी बधाई दी।

हमें भविष्य में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते रहना चाहिए

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एम.एस.सी गणित के चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में छात्रा पूजा राव ने 497 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान, छात्रा महक रानी ने 485 अंक लेकर सातवां स्थान, छात्रा दीक्षा शर्मा ने 466 अंक लेकर 16वां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है, महाविद्यालय  के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर महाविद्यालय का पूरे देश व प्रदेश में नाम रोशन कर रहे हैं जो कि हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हमें भविष्य में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्य सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़

ये भी पढ़ें : सरकार ने नहीं मानी मांग तो कल से OPD पूर्ण रूप से कर देगें बंद

ये भी पढ़ें : मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के तहत एसडीएम ने किया पौधारोपण

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE