Annual Sports Competition : केयूके की बेस्ट खिलाड़ी बनी आर्य कॉलेज की वर्षा

0
107
Panipat News/Annual Sports Competition
Panipat News/Annual Sports Competition
  • पांच मेडल जीत कर खिलाड़ियों ने किया कॉलेज का नाम रोशन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत (Annual Sports Competition): कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र में 6 से 8 अप्रैल तक आयोजित हुई वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कुवि के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी होने का गौरव प्राप्त कर आर्य कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज के खिलाडियों ने कुल पांच मेडल अपने नाम किए। सोमवार को विजेता खिलाडियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता समेत सभी प्राध्यापकों ने जोरदार स्वागत किया व विजेता खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस शानदार अवसर पर प्राचार्य ने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल समेत सभी स्टाफ सदस्यों को भी बधाई दी।

खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाते हुए पांच मेडल जीते

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र में 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक आयोजित की गई वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाते हुए पांच मेडल जीते। उन्होंने बताया कि आर्य कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हर्षित ने 100 मीटर की दौड में सर्वश्रेष्ठ धावक होने का गौरव हासिल करते हुए गोल्ड मेडल और 200 मीटर की दौड में सिल्वर मेडल कब्जा किया।

वर्षा ने केयूके की बेस्ट खिलाडी होने ताज भी अपने नाम किया

वहीं गत वर्ष की भांति कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी वर्षा ने अपनी प्रतिभा का लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 1500 मीटर की में गोल्ड मेडल जीतने के साथ केयूके की बेस्ट खिलाडी होने ताज भी अपने नाम किया।  साथ ही बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी नीतु ने 200 और 400 मीटर दौड में सिल्वर मेडल जीते। अंत में प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि हमारे कॉलेज के छात्र-छात्राऐं आज हर क्षेत्र में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. मधुगाबा, प्राध्यापिका मीनाक्षी, डॉ. राजेश गर्ग, डॉ. मनीषा ढुढेजा, डॉ. राजेश टूर्ण, प्रो. पंकज चौधरी, प्राध्यापिका प्रिया गुप्ता  समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
SHARE