गोचारण की इतनी भूमि होते हुए भी गोवंश बेसहारा क्यों

0
212
Panipat News/A special meeting of social workers regarding destitute cows
Panipat News/A special meeting of social workers regarding destitute cows
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। रविवार को सभी समाज सेवियों की बेसहारा गोवंश को लेकर एक विशेष बैठक बरसत रोड स्थित कृपाल आश्रम में आयोजित हुई। बैठक में पहुंचकर मेयर अवनीत कौर ने सभी को आश्वासन दिया कि कल 12 बजे कमिश्नर नगर निगम से सभी समाज सेवियो से मीटिंग की जाएगी। जिससे पूरे पानीपत को बेसहारा गोवंश से निजात मिल सके। स. भूपेन्द्र सिंह सग्गू ने कहा उनका जवान बच्चा चला गया है किसी और का नहीं जाने दूंगा। समाज सेवी अमित स्वामी ने कहा कि आज मेयर के घर पर सांड बांधने का प्रोग्राम था, लेकिन खुद मेयर चलकर आई हम स्वागत करते हैं।

पूरा पानीपत बेसहारा गोवंश से दुखी

स. राजा सिंह प्रधान कृपाल आश्रम ने कहा पूरा पानीपत बेसहारा गोवंश से दुखी है। इन सबको आसरा मिलना चाहिए। समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने कहा बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि बेसहारा गोवंश की वजह से जोनी भाई का 23 साल का जवान बच्चा चला गया और बार बार एक्सीडेंट होते रहते है, जबकि बीजेपी सरकार का मेन मुद्दा था गौ हत्या न हो, गौ हत्या तो रुक गई, लेकिन ये बेसहारा गोवंश के लिए पानीपत में प्रशासन ऐसी गौशाला बनाए, जिसमें सभी बेसहारा गोवंश रखा जा सके। जिससे किसी भी जीव को नुकसान न पहुंचे।

गऊ माता के अन्दर 33 करोड़ देवी देवता वास करते है

वैसे भी कहते हैं गऊ माता के अन्दर 33 करोड़ देवी देवता वास करते है और नन्दी भगवान भोलेनाथ का प्रिय है, लेकिन गोचारण की इतनी भूमि होते हुए भी गोवंश बेसहारा आवारा घूम रहे हैं। अगर प्रशासन एक बड़ी सी गौशाला बनाकर समाज सेवी संस्थाओं को टेकओवर करदे जिससे सभी गोवंश एक जगह रखे जा सके और कुछ सरकार उसमें मदद करे। पानीपत दानवीरों का शहर है। गोवंश कभी भूखा नहीं रहेगा और जो रोज सड़को पर एक्सीडेंट हो रहे है, जिसमें कभी इन्सान मरता है कभी गोवंश मरता है सभी को इससे निजात मिलेगी। बेसहारा गोवंश को आसरा मिलेगा।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर स. भूपेन्द्र सिंह सग्गू, अमित स्वामी ब्लड हेल्पलाइन व समाज सेवी समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन, रजिंदर रतन कृपाल आश्रम,  गुलशन अरोड़ा कृपाल आश्रम, नरेन्द्र नारंग मीडिया प्रभारी समाज सेवा संगठन, रमन खुल्लर उप प्रधान समाज सेवा संगठन, चिमन गुलाटी जन सेवा दल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
SHARE