Panipat Municipal Councilor Lokesh Nangru : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ऊंचाइयों पर पहुंचाया : नगर पार्षद लोकेश नांगरू 

0
95
Panipat Municipal Councilor Lokesh Nangru
  • लोगों ने सुना एलईडी वन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का 25 लाभार्थियों को दिया मौके पर गैस कनेक्शन
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Municipal Councilor Lokesh Nangru, पानीपत : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कवी व नारा गांव में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोनो कार्यक्रमों में मुख्यअतिथि नगर पार्षद लोकेश नांगरू रहे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो सम्मान शहीदों के परिजनों को मोदी सरकार ने दिलाया है इससे पूर्व किसी भी सरकार ने नहीं दिलाया। उनके नेतृत्व में देश मजबूत बना है और ऊंचाइयों को छू रहा है। देश की महिलाओं को उज्जवला जैसी योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के अब तक के कार्यकाल के दौरान किस योजना का कितना लाभ लोगों को मिला है इसकी जानकारी लेने के लिए आया हूं ताकि पूरी जानकारी हासिल कर बचे कार्यों को करवाया जा सकें। जन संवाद में उन्होंने अंतिम समय तक लोगों की एक-एक समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना व समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम संयोजक राजेश जागलान ने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया है। अब प्रदेश में नौकरी मेरिट के आधार पर मिलती है। ब्लॉक समिति चेयरमैन मीना रानी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस मौके जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, तहसीलदार अजय कुमार सैनी, बीईओ मनीष गुप्ता, बीजेपी के जिला युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बलविंदर आर्य, रोशन लाल म्हला, टेकराम मराठा, सुरेन्द्र आर्य, सरपंच बृजपाल, सरपंच रणबीर आदि मौजूद रहे।
SHARE