संजय चौक से गोहाना रोड मोड़ तक हटवाया अतिक्रमण, 55 वाहनों के किए चालान

0
157
Panipat District Police's campaign against encroachment continues
  • अतिक्रमण के खिलाफ पानीपत जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी

 

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में शहर को जाम मुक्त करने की दिशा में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए अभियान के तहत सोमवार को ट्रैफिक पुलिस टीम ने संजय चौक से गोहाना रोड मोड़ तक अतिक्रमण हटवाकर सर्विस लेन व फुटपाथ को खाली करवाया। शहर यातायात इस्ट जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने दुकानों के बाहर अवैध तरीके से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को विशेष रूप से हिदायत देकर फुटपाथ पर रखे सामान को दुकान की हद में रखवाया। इस दौरान फुटपाथ व सर्विस लेन पर अनाधिकृत रूप से बेतरतीब तरीके से खड़े 55 वाहनों के चालान भी किये गए व अतिक्रमण कर रखे फ्लेक्स बोर्ड इत्यादि सामान को जब्त किया गया। इसके साथ ही फुटपाथ पर खड़ी मिली एक गाड़ी को क्रेन की मदद से उठवाकर बाबरपुर ट्रेफिक थाना में जब्त किया गया।

 

 

Panipat District Police's campaign against encroachment continues

 

यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश सैनी ने बताया कि जीटी रोड पर दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर काफी दुर तक फुटपाथ पर सामान रखकर अतिक्रमण करते है। इसके साथ ही संजय चौक से गोहाना मोड़ तक बैंक व होटल भी काफी संख्या में है। यहा पर काफी सारे लोग सड़क किनारे व सर्विस लेन पर अनाधिकृत रूप व बेतरतीब तरीके से वाहन को खड़ा कर अपने काम से अंदर चले जाते है। इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है और आने जाने वाले राहगिरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोड व सर्विस लेन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें और न ही इन्हें अवरूध करें। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटवाने के साथ ही दुकानदारों को विशेष रूप से हिदायत दी गई है कि वे फुटपाथ, सर्विस लेन व सड़क पर अतिक्रमण न करें। दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। जिला पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। शहर के सभी रोड से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। सभी मार्केट में दुकानदारों से अपील की जा रही हे कि वे शहर को जाम मुक्त करने में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें  : Shattila Ekadashi Vrat Katha : षटतिला एकादशी, जानिए व्रत कथा और महत्व

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE