समालखा : चौथी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए पाईट कॉलेज में एक संध्या शिविर का आयोजन

0
617

अशोक शर्मा, समालखा :
पाईट संस्कृति स्कूल हुड्डा ने 25 सितंबर को चौथी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए पाईट कॉलेज में एक संध्या शिविर का आयोजन किया। छात्रों ने अपने घर से दूर स्वतंत्रता का आनंद लिया। शिक्षकों द्वारा उन्हें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के साथ लाभकारी रूप से व्यस्त रखा गया। सबसे पहले विद्यार्थियों को ह्यमेडागास्करह्ण फिल्म दिखाई गई। उसके पश्चात हूपला, फुटबॉल व बास्केटबॉल गेम खिलवाए गए। इन सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यार्थियों को पोलीस्पोर्ट, लैडर,स्कूप,पैराशूट,हैंकी व हरडल खेल खिलाए गए।शाम का मुख्य आकर्षण डीजे द्वारा बजाया गया संगीत था।छात्रों ने नृत्य किया और देर शाम तक जीवंत तालों पर झूमते रहे। शिविर का समापन रात के भोजन के साथ हुआ। प्रधानाचार्या वैशाली अरोड़ा के मार्गदर्शन में यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में एक जोश भर देते हैं। लंबे समय तक स्कूल बंद रहने के कारण यह बेहद जरूरी था। उनका यह प्रयास बेहद सराहनीय रहा।इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी ओपी रनोलिया,रितु ,शुभा,श्रुति गर्ग,श्रुति कालरा, बबीता,अनीता,दिव्या शर्मा,अमृत,प्रभात नारंग, प्रभात शर्मा,ज्योति,सुरभि,प्रणव,कृष्ण गुलिया व संजय बिष्ट मौजूद रहे।समालखा/अशोक शर्मा
पाईट संस्कृति स्कूल हुड्डा ने 25 सितंबर को चौथी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए पाईट कॉलेज में एक संध्या शिविर का आयोजन किया।छात्रों ने अपने घर से दूर स्वतंत्रता का आनंद लिया। शिक्षकों द्वारा उन्हें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के साथ लाभकारी रूप से व्यस्त रखा गया। सबसे पहले विद्यार्थियों को ‘मेडागास्कर’ फिल्म दिखाई गई।उसके पश्चात हूपला,फुटबॉल व बास्केटबॉल गेम खिलवाए गए। इन सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।विद्यार्थियों को पोलीस्पोर्ट,लैडर,स्कूप,पैराशूट,हैंकी व हरडल खेल खिलाए गए।शाम का मुख्य आकर्षण डीजे द्वारा बजाया गया संगीत था।छात्रों ने नृत्य किया और देर शाम तक जीवंत तालों पर झूमते रहे। शिविर का समापन रात के भोजन के साथ हुआ। प्रधानाचार्या वैशाली अरोड़ा के मार्गदर्शन में यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव रहा।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में एक जोश भर देते हैं।लंबे समय तक स्कूल बंद रहने के कारण यह बेहद जरूरी था।उनका यह प्रयास बेहद सराहनीय रहा।इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी ओपी रनोलिया,रितु ,शुभा,श्रुति गर्ग,श्रुति कालरा, बबीता,अनीता,दिव्या शर्मा,अमृत,प्रभात नारंग, प्रभात शर्मा,ज्योति,सुरभि,प्रणव,कृष्ण गुलिया व संजय बिष्ट मौजूद रहे।

SHARE