राष्ट्रीय स्वयंसेवक योजना शिविर के पांचवें दिन फर्स्ट एड ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन: Organized First Aid Training Camp

0
315
Organized First Aid Training Camp
Organized First Aid Training Camp

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Organized First Aid Training Camp: राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में सात दिवसीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक योजना शिविर के पांचवें दिन फर्स्ट एड ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें जिला रेड क्रॉस सोसाइटी नारनौल की टीम ट्रेनिंग के लिए शिविर में पहुंची। उसके तुरंत बाद स्वयं सेवकों के मनोरंजन के लिए खेल का आयोजन किया गया । जिसमें स्टेच्यू ON THE BASIS OF MUSIC मे अमित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही REVERSE COMMAND गेम का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने बहुत मनोरंजन किया।

Read Also: लायंस क्लब पठानकोट की ओर से विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु आयोजित किया गया कैंप: Camp Organized For Making Driving License Of Students

स्वयं सेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की (Organized First Aid Training Camp)

Organized First Aid Training Camp
Organized First Aid Training Camp

उसके बाद स्वयं सेवकों को माननीय मदन मोहन जी के द्वारा शहीदों पर मोटिवेशनल स्पीच दिया गया। उन्होंने अंग्रेजों के शासन से लेकर के आधुनिक समय तक की सारी गाथाओं पर चर्चा कि व स्वयं सेवकों को मोटिवेट किया। इसके साथ ही मंच का संचालन कर रहे निखिल कुमार द्वारा डॉ. सोमवीर सिवाच को मदन मोहन जी का धन्यवाद देने के लिए मंच पर आमंत्रित किया। सोमवीर ने अतिथि व स्वयं सेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की व उनका हार्दिक अभिनंदन करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया । इस अवसर पर डॉ. पविता, डॉ. ईश्वर, डॉ. इंद्रजीत, डॉ. देवेंद्र, आनंद, रूमी, अरुण व सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।

Read Also: बेतहाशा महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का रोहतक मे जबरदस्त प्रदर्शन: Tremendous Performance Against Inflation

Read Also:  दिव्यांग तैराकों का जोश और जूनून देख तालियों में गूंज उठा तरणताल: 21st National Championship

Connect With Us : Twitter

SHARE