भारतीय संविधान विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

0
284
Organized a quiz competition on the subject of Indian Constitution

सतीश बंसल, सिरसा: 

  • सीजेएम अनुराधा ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाणी गोपाल शर्मा के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से मंगलवार को स्थानीय सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा में भारतीय संविधान विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा, सतलुज पब्लिक स्कूल सिरसा, द सिरसा स्कूल सिरसा, महाराजा अग्रसेन स्कूल सिरसा शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल सिरसा ने भाग लिया।

विजेता टीम को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नोडल अधिकारी नरेंद्र सिंह की देखरेख में किया गया। क्विज के आयोजन में क्विज मास्टर की भूमिका मंगल सेठी व सुनील कुमार ने निभाई। सीजेएम अनुराधा ने विद्यार्थियों को बड़े ही प्रभावपूर्ण तरीके से संविधान के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया व विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन विद्यालय सिरसा ने प्रथम तथा सेंट जेवियर स्कूल सिरसा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीजेएम अनुराधा ने विजेता टीम को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के सफल संचालन में सेंट जेवियर स्कूल मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिनमें फादर वेंसी सीनियर, प्रेमा, अमिता, केवल, कुलविंदर कौर, अंजली अरोड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

ये भी पढ़े: हरियाणा में फसल अवशेष जलाने के मामले नॉर्थ इंडिया में सबसे कम: पूर्व जस्टिस प्रीतम पाल

ये भी पढ़े: जिला में जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा : हर्षित कुमार

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE