One Day Virtual Training Program : पर्यावरण को लेकर एक दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

0
208
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • राष्ट्रीय हरित अधिकरण के चेयरमैन न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल थे मुख्यातिथि
  • हमें वेस्ट से वेल्थ के रास्ते तलाशने होंगे : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
  • जुलाई के पहले सप्ताह से होगी पौधारोपण अभियान की शुरुआत
  • जिला में 5.25 लाख से भी अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य
  • बायोग्रेडेबल वेस्ट से खाद बनाएं नागरिक

Aaj Samaj (आज समाज), One Day Virtual Training Programनीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जीवन के लिए पर्यावरण को बचाना जरूरी है। इसके लिए हमें विभिन्न स्तर पर काम करते हुए जन भागीदारी के साथ आगे बढ़ना होगा। हमें वेस्ट से वेल्थ के रास्ते तलाशने होंगे। यह बात उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग व हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) गुरूग्राम में गूगल मीट के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को लेकर हुई एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद जिला के अधिकारियों से कही।

हिपा में आयोजित इस कार्यशाला में राष्ट्रीय हरित अधिकरण के चेयरमैन न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल मुख्य अतिथि थे जबकि हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल विशिष्ट अतिथि थे।

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिस्ट्रिक्ट एनवायरमेंटल प्लान के मुताबिक जिला में जन भागीदारी के साथ सबसे पहले लोगों को जागरूक किया जाए।

उन्होंने कहा कि बायोग्रेडेबल वेस्ट से खाद बनाने के लिए आमजन को जागरूक करना होगा। बायो ग्रेडेबल वेस्ट में मुख्य रूप से रसोई कचरा होता है। इसे अगर हर घर में एक छोटा सा गड्ढा खोदकर डाल दिया जाए तो कुछ ही दिन में उसकी बहुत अच्छी खाद तैयार हो जाती है। स्कूल व कॉलेज के बच्चों को इस तरह की एक्टिविटी के बारे में जागरूक किया जाए।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए समाज व प्रशासन को एक साथ आना होगा। हमें जिला में अधिक से अधिक ग्रीन एरिया को बढ़ाना होगा। जुलाई महीने के पहले सप्ताह से पौधारोपण अभियान की शुरुआत होगी। इसमें जिला महेंद्रगढ़ में 5.25 लाख से भी अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें जनभागीदारी जरूरी है।

उपायुक्त ने कहा कि इसी प्रकार ग्राउंड वाटर को रिचार्ज करने के लिए बारिश की एक-एक बूंद को सहेजने का कार्य करें। सभी कार्यालयों में लगे वाटर रिचार्ज सिस्टम को दुरुस्त कराया जाए ताकि बारिश में उसका सही उपयोग हो।

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह व जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Narayan Seva Sansthan : पीड़ितों तक पहुंचे नि:शुल्क सेवाएं, नारायण सेवा संस्थान के शाखा प्रभारियों का सम्मेलन संपन्न

यह भी पढ़ें : Haryana Pran Vayu Devta Pension : हरियाणा में अब पेड़ों को भी मिलेगी पेंशन, जुलाई से शुरू होंगे आवेदन : वन मंत्री कंवरपाल गुज्जर

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE