Haryana Pran Vayu Devta Pension : हरियाणा में अब पेड़ों को भी मिलेगी पेंशन, जुलाई से शुरू होंगे आवेदन : वन मंत्री कंवरपाल गुज्जर

0
186
वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी कंवरपाल गुज्जर
वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी कंवरपाल गुज्जर
  • प्रदेश सरकार ने की ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन’ स्कीम की शुरुआत
  • सरकार की ओर से 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों की देखभाल के लिए मिलेंगे 2500 रुपए

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Pran Vayu Devta Pension,प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी कंवरपाल गुज्जर ने बताया कि हरियाणा सरकार ने 75 साल से अधिक उम्र वाले पेड़ों के लिए पेंशन स्कीम की शुरुआत की है। जिसका नाम है ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन’ स्कीम। इस स्कीम के तहत प्रदेश सरकार 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों की देखभाल व परवरिश करने वालों को प्रतिवर्ष 2500 रुपए पेंशन देगी।

यह राशि सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाएगी। इस प्रकार की स्कीम लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। सरकार की ओर से यह स्कीम पुराने पेड़ों की रक्षा और संरक्षण के लिए लागू की गई है।

75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों की देखभाल के लिए मिलेंगे 2500 रुपए

मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन’ योजना से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेड़ों को 2500 रुपए वार्षिक पेंशन दी जाएगी और वृद्धावस्था सम्मान पेंशन की भांति यह पेंशन राशि प्रतिवर्ष समानुपात में बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह योजना पूरे हरियाणा में लागू होगी पेड़ को मिलने वाली पेंशन की राशि पेड़ के मालिक के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि सरकार पर्यावरण संरक्षण के प्रति शुरू से ही सुधारात्मक योजनाएं लागू कर रही है। पेड़ पौधों से ही हमें सुरक्षित ऑक्सीजन गैस नि:शुल्क प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि 75 साल से उम्र में बड़े हुए पेड़ अपने फैलाव के कारण वातावरण में ऑक्सीजन ज्यादा पैदा करते हैं। इन पेड़ों पर कई प्रकार के पंछी भी अपना घोंसला बनाते हैं। उन्होंने जिला वासियों से अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने का आह्वान किया।

आवेदन कहां करना है –

जिला में यदि किसी व्यक्ति के घर या स्वयं की जमीन पर 75 साल या उससे ज्यादा की उम्र का पेड़ है, तो वो अपने जिले के वन विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं इसके बाद एक समिति द्वारा उस आवेदन का आंकलन किया जाएगा। सत्यापन उपरांत सभी शर्तें पूरी पाई जाती हैं तो लाभार्थी व्यक्ति को पेड़ों से मिलने वाली पेंशन दी जाएगी। इस योजना के तहत जुलाई से आवेदन शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें : Benefits of Jamun in summer: गर्मियों में खूब खाएं जामुन, यह 5 फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 26 June : आज का दिन है इन राशियों के लिए काफी खास, मिल सकते है शुभ समाचार

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE