Omicron Latest Update बढ़ रहे ओमिक्रॉन के केस, बरतें सावधानी

0
366
Omicron Latest Update

संजीव कौशिक, रोहतक:

Omicron Latest Update ओमिक्रॉन वायरस की रफ्तार तेज है, इसलिए अचानक इसके केसों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है और जैसे-जैसे केस बढ़ेगे अस्पतालों में बेड भी भरने लगेंगे, ऐसे में हमें समय रहते सचेत रहना होगा।

पहने डबल मास्क Omicron Latest Update

हमें घर से बाहर निकलने पर डबल मॉस्क पहनना शुरू कर देना चाहिए, कोशिश करें कि एन 95 मॉस्क ही पहनें। बीमारी बढती है तो पीजीआईएमएस प्रशासन उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और हम मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगे। यह कहना है पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनीतासक्सेना का। वें मंगलवार को अपने कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थीं।

हल्के में नहीं लें ओमिक्रॉन: डा. अनीता Omicron Latest Update

डॉ. अनीता सक्सेना ने कहा कि हमें ओमिक्रान वायरस को हल्के में नहीं लेना चाहिए, यह अभी डेल्टा वायरस जैसा घातक है या नहीं। अभी कहना मुश्किल होगा क्योंकि अभी भारत में इसकी शुरूआत ही हुई है। उन्होंने कहा कि जहां तक हो सके भीड़ में जाने से बचें। डॉ. अनीतासक्सेना ने कहा कि पीजीआईएमएस में अभी 3000 टैस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। कुलसचिव डॉ.एच.के. अग्रवाल ने कहा कि कल से चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी में कार्ड बनाने के समय में बदलाव किया गया है और अब सुबह साढे आठ बजे से 11 बजे तक ही कार्ड बनेंगे। डॉ. एच.के. अग्रवाल ने कहा कि हमें थोड़े से कोविड के लक्षण नजर आने पर ही खुद को क्वारटाइन करते हुए अपनी कोविड जांच अवश्य करवानी चाहिए। निदेशक डॉ. एस.एस. लोहचब ने कहा कि चौबीस घंटे के अंदर मरीजों को कोविड की रिपोर्ट प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कल से कोविड सैंपलिंग के समय में बदलाव कर सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे का कर दिया गया है।(Omicron Latest Update) डॉ. लोहचब ने कहा कि संस्थान के पास आक्सीजन सप्लाई अभी भरपूर मात्रा मे है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर ने बताया कि संस्थान के बाद 920 आक्सीजन बैड व 202 आईसीयू बैड मरीजों के लिए तैयार हैं।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संस्थान में 206 आक्सीजन कंस्ट्रेटर व 1 हजार डी टाइप आक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध हैं। डॉ. ईश्वर सिंह ने कहा कि मरीजों की संख्या के हिसाब से किसी भी समय बैड्स की संख्या को बढाया भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड कंट्रोल रूम को भी 12 घंटों के लिए खोल दिया गया है और जरूरत पड?े पर 24 घंटे के लिए भी कंट्रोल रूम को खोल दिया जाएगा। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ.एच.के.अग्रवाल, निदेशक डॉ.एस.एस. लोहचब, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर, जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉ. वरूण अरोड़ा भी उपस्थित थे।(Omicron Latest Update)

Read Also : गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल स्कूल में वार्षिक महोत्सव Annual Festival

Read Also :Honor on Retirement: सरला शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सम्मान से विदाई

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE