Corona Effect चंडीगढ़ में रॉक गार्डन बंद, अब नहीं जुटेगी भीड़

0
549
Corona Effect

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे के मद्देनजर यूटी प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में चंडीगढ़ के दो मशहूर पर्यटक स्थल बंद कर दिए गए हैं। बताया गया है कि नए साल के मौके पर जुटने वाली भीड़ के कारण ओमिक्रॉन का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए चंडीगढ़ यूटी प्रशासन ने शहर के दो मुख्य पर्यटक स्थलों- रॉक गार्डन और बर्ड पार्क को बंद करने का आदेश जारी किया है।

नए साल पर यहां जुटी थी भीड़ Corona Effect

नए साल के मौके पर इन दोनों ही स्थानों पर बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ जमा हो रही थी। इसको देखते हुए प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने रॉक गार्डन और बर्ड पार्क को बंद करने के आदेश जारी करने के साथ-साथ शहर के अन्य प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट्स को भी बंद करने का आदेश दिया है।

सूखना झील पहले हो चुकी बंद Corona Effect

आपको बता दें भीड़ कम करने को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुखना लेक को पहले ही बंद कर दिया था। आज रॉक गार्डन और बर्ड पार्क को भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक सबसे अधिक भीड़ इन तीन जगहों पर ही हो रही थी। इस बाबत वॉर रूम की मीटिंग में तीनों स्थानों को अगले कुछ दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया।

सभी से सावधानी बरतने की अपील Corona Effect

देशभर में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सरकारें तमाम दिशा-निर्देश जारी कर रही है। हरियाा सरकार ने भी सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न लगाने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही लोगों को महामारी के संक्रमण से बचाने के लिए मास्क पहनने और दो गज की दूरी का नियम पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में यूटी प्रशासन ने भी आज चंडीगढ़ के मशहूर पर्यटक स्थलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से कोरोना महामारी का खतरा देखते हुए हरसंभव सावधानी बरतने की अपील की है।

Read Also : गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल स्कूल में वार्षिक महोत्सव Annual Festival

Read Also :Honor on Retirement: सरला शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सम्मान से विदाई

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE