Odisha Train Accident Update: हादसे के बाद चीख पुकार, चौतरफा लाशें व शवों के टुकड़े

0
394
Odisha Train Accident Update
तीन ट्रेनों से टक्कर के बाद चीख पुकार और चौतरफा बिखरीं लाशें

Aaj Samaj (आज समाज), Odisha Train Accident Update, भवुनेश्वर: ओडिशा के बालेश्वर जिले में कल शाम हुआ ट्रेन हादसा इतना भीषणा था कि दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चौतरफा चीख-पुकार और लाशें बिखरी थीं। मंजर इतना भयानक था कि कई शव टुकड़ों में बंट गए थे। किसी का सिर कहीं पड़ा था तो किसी का धड़, किसी का पैर तो किसी की टांग या बाजू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे। पहले वे बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे। सूत्रों से यह जानकारी मिली है।

दुर्घटना में अबतक 238 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि करीब 650 लोग घायल हैं। जिन तीन ट्रेनों के बीच टक्कर हुई है, इनमें यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी शामिल हैं। एक साथ तीन ट्रेन हादसे को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं जिनके जवाब सामने आए हैं।

  • कोरोमंडल एक्सप्रेस को हुआ है भारी नुकसान
  • मंजर इतना भयानक कि शव टुकड़ों में बंट गए 
  • किसी का सिर कहीं पड़ा था तो किसी का धड़
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जाएंगे ओडिशा  

तीन गाड़ियों के बीच ऐसे हुई टक्कर

बाहानागा बाजार स्टेशन से दो किलोमीटर दूर स्थित पनपना के पास कोलकाता के शालीमार स्टेशन से चेन्नई की ओर जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। कल शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर यह हादसा हुआ। इसी बीच दूसरी लाइन पर हावड़ा जा रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस शालीमार की बोगियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

रेलवे सूत्र यह बता रहे हादसे का कारण

रेलवे सूत्रों के अनुसार, सिग्नल खराब होने की वजह से मालगाड़ी और कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन एक ही पटरी पर आ गई थीं। इस कारण यह भीषण हादसा हुआ। कोरोमंडल एक्सप्रेस को भारी नुकसान हुआ है।

जान गंवाने वालों के परिवारों को 10-10 लाख मुआवजा

ओडिशा ट्रेन हादसे में रेल मंत्री ने जान गंवाने वालों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख और अन्य घायलों को 50-50 हजार मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही पीएमओ ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपया मुआवजा देने का ऐलान किया है।

हादसे के कारण इतनी ट्रेनें हुई प्रभावित

ओडिशा रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बता दें कि इस ट्रेन हादसे के चलते आज करीब 16 ट्रेनें रद्द की गई हैं। इससे पहले 2 जून को करीब आठ ट्रेनें हादसे के बाद रद्द की गई थी। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट को बदला भी गया है।

घायल विभिन्न अस्पतालों में भर्ती, कई अस्पताल अलर्ट पर

रेलवे, स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन, एनडीआरएफ और ओडिशा आपदा राहत दल की कई टीमें रातभर से बचाव के काम में जुटी हैं। अब भी रेस्क्यू आॅपरेशन जारी है। घायलों का कटक, भुवनेश्वर और बालेश्वर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके अलावा बालेश्वर के कई अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

ट्रेन हादसे के बाद कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। हावड़ा- 033-26382217, शालीमार (कोलकाता)-9903370746, खड़गपुर- 8972073925, 9332392339, बालेश्वर-8249591559, 7978418322 इन नंबरों के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Manipur Today Update: पश्चिमी इंफाल जिले के दो गांवों में कुकी उग्रवादियों ने किया हमला

यह भी पढ़ें :  Odisha Train Accident Impact: मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन रद, पीएम मोदी ने दिखानी थी हरी झंडी

यह भी पढ़ें : Ruchira Kamboj: यूएनएससी की मौजूदा संरचना आज की बहु-ध्रुवीय और आपस में जुड़ी दुनिया की हकीकतों से परे

Connect With Us: Twitter Facebook