Nuh News : सीएम नायब सिंह सैनी ने डीसी नूंह विश्राम कुमार मीणा को किया सम्मानित

0
106
CM Naib Singh Saini honored DC Nuh Vishram Kumar Meena
  • सीएम ने राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में सराहनीय कार्य करने पर की प्रशंसा

(Nuh News) नूंह। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में जिला नूंह के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतकों में उत्कृष्टï कार्य करने पर सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज प्रदेश के आकांक्षी जिला व खंडों के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उत्कृष्टï कार्य करने के लिए संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में सम्मानित किया।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कार्यक्रम में मिले सम्मान के संबंध में बताया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें जो सम्मान दिया गया है, वह जिला नूंह की जनता को समर्पित है, खासकर आकांक्षी खंड पुन्हाना व नूंह की जनता को। यह पुरस्कार एक तरह से अच्छा कार्य करने वाले विभागों व अधिकारियों के लिए मोटिवेशन है। अब इस आकांक्षी कार्यक्रम के तहत और भी संकेतकों के तहत अच्छा कार्य किया जाएगा, ताकि जिला नूंह को आकांक्षी श्रेणी से बाहर निकालकर विकासशील जिला श्रेणी में शामिल करवाया जा सके।

मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह के प्रयास जारी रखने का आह्वान किया। उपायुक्त के साथ एसडीएम नूंह अशोक कुमार, उप निदेशक कृषि विरेंद्र देव आर्य, उप जिला शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद, खंड शिक्षा अधिकारी गीता आर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

Rewari News : बंद मकान का ताला तोडक़र ज्वैलरी व कीमती सामान चोरी