Now you can read your favorite newspaper today also on Samaj Paytm app: अब आप अपना पसन्दीदा अखबार आज समाज पेटीएम ऐप पर भी पढ़ सकते हैं

0
266

नई दिल्ली, 11 अप्रैल, 2020: आज से आप अपना पसंदीदा अख़बार आज समाज पेटीएम ऐप पर मुफ्त में पढ़ सकते हैं। यह नया लॉन्च पेटीएम कंपनी, भारत के अग्रणी डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा प्रदाता प्लेटफॉर्म, के उस पहल का हिस्सा है जिसके तहत वह देशवासियों को कोविड-19 और अन्य मामलों से संबंधित प्रामाणिक और वास्तविक समाचार के लिए एक चैनल प्रदान कर रहा है।

पेटीएम ने आज घोषणा की कि वह अब अपने ऐप पर उपयोगकर्ता को विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया प्रकाशनों के ई-समाचारपत्रों को पढ़ने का विकल्प मुफ्त में प्रदान कर रही है। यह सेवा फिलहाल एन्ड्रायड पर उपलब्ध है और इसे जल्द ही आईओएस पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित वीर ने कहा, “लोग आजकल घर पर रह रहे हैं तो ऐसे में हमारी पूरी कोशिश है कि हम समाचारों तक उनकी पहुंच आसान बनाएं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लॉकडाउन के दौरान भी देशवासियों का जीवन पहले की तरह सामान्य हो। अब हमारे देशवासी बिना किसी झंझट के बिना पेटीएम ऐप पर आज समाज अखबार से सत्यापित और प्रामाणिक खबर पढ़ सकते हैं। “

पिछले कुछ हफ्तों में पेटीएम ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई पहलों की शुरूआत की हैं। कंपनी पीएम केयर फंड में 500 करोड़ रुपये के योगदान के लिए डोनेशन इकट्ठा कर रही है। पेटीएम ने यूटिलिटी बिलों के भुगतान को और आसान बनाने के लिए अपने ऐप को अपग्रेड किया है ताकि उपयोगकर्ता घर से बाहर जाने से बच सकें और कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। कंपनी मजदूरों के भोजन के लिए भी डोनेशन इकट्ठा कर रही है और केवीएन फाउंडेशन के साथ मिलकर इस पहल पर काम कर रही है।

SHARE