Ground Zero Report-Covid-19: Punjab’s Hotspot Jawaharpur: ग्राउंड जीरो रिपोट-कोविड-19 : पंजाब का हॉटस्पॉट जवाहरपुर

0
162

जवाहरपुर (डेराबस्सी)। जिला मोहाली का गांव जवाहरपुर (डेराबस्सी) कोविड-19 के संबंध में पंजाब का हॉटस्पॉट बन गया है। अ ाी तक गांव में 32 केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गत वीरवार तक यह सं या 22 थी और शुक्रवार को 10 नए पॉजिटिव केस सामने आने से आंकड़ा 32 हो गया। यह 10 केस पहले के पॉजिटिव केसों के संपर्क हैं। इसके चलते गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है औैर पुलिस व प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है। आज समाज (इंडिया न्यूज) की टीम ने शुक्रवार को गांव का दौरा करके ग्राउंड जीरो से स्थिति का जायजा लिया। सील किए इस गांव में केवल वही लोग दिखाई पड़े, जो कि इस संकट की स्थिति में फ्रंट पर लड़ार्ई लड़ रहे हैं। गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश और यहां से किसी के भी बाहर जाने पर पूरी तरह से पाबंदी (इमरजेंसी व अनिवार्य हालातों तथा पंव्द्घलिस सहित सेनिटेशन, स्वास्थ्य, प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर) लगी हुई है। वहीं, पुलिस व प्रशासन सहित सेनिटेशन, स्वास्थ्य और अन्य अनिवार्य सेवाओं से जुड़े लोग लड़ार्ई के इस फ्रंट पर निरंतर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

गांव में इतनी बड़ी तादाद में पॉजिटिव केसों के मद्देनजर जहां बहुत से लोगों को गृह एकांतवास में रखा गया है, वहीं जरूरत के मुताबिक टेस्टिंग भी निरंतर जारी है। ढाई हजार से अधिक जनसं या वाले इस गांव में बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी टीम ने देखा कि जहां मौके पर तैनात सरकारी कर्मचारियों द्वारा हालात को काबू में रखने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं लोग भी घरों से बाहर न निकल कर कफ् र्यू (लॉकडाउन) को सफल बनाने में उनका साथ दे रहे हैं। मोहाली के डीसी गिरीश दयालन के अनुसार निरंतर सैंपलिंग के चलते ही गांव में पॉजिटिव केसिस को ट्रेस करने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि जवाहरपुर के इन 32 केसों सहित जिला मोहाली में सामने आए कंव्द्घल पॉजिटिव केसों की सं या 48 पहुंच गई है। इनमें से 2 की मौत हो चुकी है और 5 स्वस्थ्य हो चंव्द्घके हैं। इस समय एक्टिव पॉजिटिव केस 41 हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार टेस्ट कर रही हैं और स्थिति को नियंत्रण में करने की हर कोशिश जारी है। निरंतर जारी सैंपलिंग का ही नतीजा है कि समय रहते गांव जवाहरपंव्द्घर में आशंकित केसों का पता चल सका और उन्हें अन्य लोगों से अलग करके क्वारंटीन करने में सफलता मिल पाई।

SHARE