अब पावर कट में भी नहीं रुकेगा इंटरनेट! Amazon का ये Wi-Fi UPS सिर्फ ₹999 में उपलब्ध

0
82
अब पावर कट में भी नहीं रुकेगा इंटरनेट! Amazon का ये Wi-Fi UPS सिर्फ ₹999 में उपलब्ध

आज समाज, नई दिल्ली: Wi-Fi UPS: आज के डिजिटल दौर में इंटरनेट कनेक्टिविटी हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है। घर से वर्क फ्रॉम हो, ऑनलाइन क्लासेज़ हों या OTT पर मनपसंद वेब सीरीज़ देखनी हो — स्टेबल Wi-Fi कनेक्शन होना जरूरी है। लेकिन जैसे ही बिजली जाती है, इंटरनेट बंद हो जाता है और परेशानी शुरू हो जाती है। खासकर तब, जब घर में इन्वर्टर नहीं हो।

कीमत सिर्फ 999 रुपए

इसी समस्या का समाधान लेकर आया है Amazon Basics UPS for Wi-Fi Routers, जिसकी कीमत सिर्फ ₹999 है। यह छोटा लेकिन दमदार डिवाइस आपके Wi-Fi राउटर को 3 घंटे तक बैकअप देने की क्षमता रखता है।

3 घंटे का बैटरी बैकअप

इस UPS में 2 x 2000mAh की EV-ग्रेड बैटरियां लगी हैं, जो न सिर्फ लंबा बैकअप देती हैं बल्कि टिकाऊ भी हैं। चाहे बिजली कुछ मिनटों के लिए जाए या कुछ घंटों के लिए — यह UPS आपका Wi-Fi चालू रखेगा ताकि न वीडियो कॉल कटे, न आपकी मूवी बफर हो।

प्लग एंड प्ले इंस्टॉलेशन

Amazon Basics UPS एक प्लग एंड प्ले डिवाइस है, यानी इसे लगाना बेहद आसान है। कोई टेक एक्सपर्ट बुलाने की जरूरत नहीं — घर बैठे आप खुद ही इसे इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके साथ दिए गए इंस्ट्रक्शन्स इसे और आसान बना देते हैं।

सुरक्षा भी फुल ऑन

इस UPS में कई सेफ्टी प्रोटेक्शन फीचर्स मौजूद हैं, जैसे:

ओवरकरंट प्रोटेक्शन

ओवरचार्जिंग सेफ्टी

डीप डिस्चार्ज प्रोटेक्शन

शॉर्ट सर्किट और हाई वोल्टेज से सुरक्षा

ये सभी फीचर्स सुनिश्चित करते हैं कि न तो आपका UPS डैमेज हो और न ही आपका Wi-Fi डिवाइस।

जानें कंपैटिबिलिटी डिटेल्स

यह UPS उन Wi-Fi राउटर्स और मॉडम्स के साथ काम करता है जो 12V DC और 2.5A तक की पावर पर चलते हैं। हालांकि, कुछ मॉडल्स जैसे UBIQCOM, Netlink, Syrotech, Alphion 100C, DBC, Digisol आदि के साथ यह कंपैटिबल नहीं है।