अभी और झुलसाएगी लू, ऑरेंज अलर्ट, तीन को आंधी और बूंदाबांदी

0
337
अभी और झुलसाएगी लू, ऑरेंज अलर्ट, तीन को आंधी और बूंदाबांदी
अभी और झुलसाएगी लू, ऑरेंज अलर्ट, तीन को आंधी और बूंदाबांदी

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
पंजाब में लू अभी और झुलसाने के मूड में दिख रही है। फिलहाल राहत की उम्मीद करना बेमानी होगी। मौसम विभाग ने एक और दो मई तक लू चलने की चेतावनी जारी की है। शुष्क मौसम रहने के कारण राज्य के 18 जिलों में विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दो और तीन मई को कुछ जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी भी होगी।

मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी की बात करें तो माझा इलाके के दो जिले अमृतसर, तरनतारन दोआबा क्षेत्र के कपूरथला और जालंधर में आॅरेंज अलर्ट है। दूसरी ओर वेस्ट मालवा के फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा और ईस्ट मालवा के लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़, पटियाला और मोहाली जिले में अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रहने के कारण लू चलने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही इससे बचने की हिदायत भी दी गई है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा: आईएएस अशोक खेमका की शिकायत पर केस दर्ज के आदेश

दो मई से बदलेगा मौसम

अभी और झुलसाएगी लू, ऑरेंज अलर्ट, तीन को आंधी और बूंदाबांदी
अभी और झुलसाएगी लू, ऑरेंज अलर्ट, तीन को आंधी और बूंदाबांदी

दो मई से मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ बदलाव होगा। पंजाब में भी इस बदलाव का असर देखने को मिलेगा। धूल भरी आंधी के साथ ही राज्य के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। शुक्रवार को पंजाब में बठिंडा का तापमान सबसे गर्म दर्ज किया गया। यहां का अधिकतम तापमान 45.3 दर्ज किया गया। वहीं लुधियाना का 43.2, पटियाला का 43.4, अमृतसर का अधिकतम तापमान 42.3 रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

गर्मी से बचने को मौसम विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। कहा गया है कि गर्मी से बचने के प्रयास के साथ ही लोगों को पर्याप्त पानी पीना चाहिए। हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनने के साथ ही सिर को कपड़े, टोपी, छतरी आदि से ढकने की सलाह दी गई है।

थर्मल प्लांट की चौथी यूनिट भी होगी शुरू

बिजली कटौती झेल रहे लोगों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने शुक्रवार को गुरु गोबिंद सिंह थर्मल प्लांट का दौरा किया। उनके साथ हलका विधायक एडवोकेट दिनेश चड्ढा और पीएसपीसीएल के चेयरमैन-कम -मैनेजिंग डायरेक्टर बलदेव सिंह भी थे। बिजली मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि इस प्लांट की चारों यूनिट लगातार चलाई जाएं, जिससे कि सूबे की बिजली आपूर्ति में योगदान डाला जा सके।

25 दिन से बंद थी ये यूनिट

उन्होंने बताया कि थर्मल प्लांट की चौथी यूनिट सालाना मरम्मत के कारण 25 दिन से बंद थी। उन्होंने इसे तुरंत चलाने के निर्देश दिए तो बलदेव सिंह ने आश्वासन दिया कि यह शुक्रवार को ही चालू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि तीसरी यूनिट 28 अप्रैल को चालू की गई थी। उन्होंने बताया कि चौथी यूनिट शुरू होने से 210 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। तलवंडी साबो में भी 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव
SHARE