पंजाब के स्पीकर और 2 मंत्रियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट

0
245
Non-Bailable Warrant Against Punjab Speaker And 2 Ministers
Non-Bailable Warrant Against Punjab Speaker And 2 Ministers

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
तरनतारन की अदालत ने स्पीकर कुलतार सिंह और दो मंत्रियों गुरमीत सिंह मीत और लालजीत सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए हैं। आप के कुछ विधायकों और पार्टी वर्करों के खिलाफ भी वारंट जारी हुए हैं। अदालत ने इनकी अनुपस्थिति पर संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की।

जहरीली शराब के खिलाफ दिया था धरना

आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अगस्त 2020 में अमृतसर और तरनतारन के सीमावर्ती जिलों में जहरीली शराब से हुई मौतों के विरोध में धरना देने के लिए उनके खिलाफ दर्ज एक मामले के संबंध में अदालत के सामने पेश होने में विफल रहे थे। इन नेताओं को पिछले दो साल में कई बार अदालत में तलब किया गया, लेकिन वे अदालत में पेश नहीं हुए। इन नेताओं ने 20 अगस्त 2020 को स्थानीय जिला प्रशासनिक परिसर के सामने धरना दिया था, गौरतलब है कि जहरीली शराब पीने से पंजाब के तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर और बटाला जिलों में करीब 111 लोगों की मौत हुई थी।

जहरीली शराब से मौतों का है मामला

आम आदमी पार्टी ने पटियाला, बरनाला, पठानकोट और मोगा समेत कुछ स्थानों पर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए थे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया था। आप ने जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग भी की थी। उस दौरान तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार पर आप ने गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि नकली शराब के कारोबार में उनके कई मंत्री और विधायक भी शामिल थे। आप ने जहरीली शराब कांड में शामिल विधायकों व मंत्रियों से सीएम इस्तीफे को लेकर पूरे राज्य में एक बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया था। इस दौरान कई अन्य नेताओं के साथ सदर पुलिस द्वारा धारा 188, सीआरपीसी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE