No Elon Musk. Now Jeff Bezos is the richest person in the world: एलन मस्क नहींअब जेफ बेजोस हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

0
218

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहेजेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए एलन मस्क ने यह स्थान खुद हासिल कर लिया था। वह टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ है और वह बेजोस को पीछे छोड़तेहुए दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने थे लेकिन अब वह इस स्थान पर काबिज नहीं हैं। उनकी जगह अब अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने ली है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बिजोस अब दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए है। बताया जा रहा है कि एलन मस्क अब दूसरे स्थान पर आ गए हैंयह उनके एक ट्वीट करने के कारण हुआ है। जेफ बेजोस 186 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं। मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में सोमवार को 8.55 फीसदी की गिरावट आई। एलन मस्क की नेटवर्थ में एक दिन में 15.2 अरब डॉलर की कमी आई और वह 183 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर आ गए।

SHARE