Mamta Banerjee reaches home to meet nephew, CBI team reaches home: ममता बनर्जी भतीजे से मिलने पहुंची घर, घर से निकलते ही पहुंची सीबीआई की टीम

0
243

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आने वाले दो – तीन महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैंजिसकेकारण बंगाल सुर्खियों में हैं। वहां पार्टियां अपनी तैयारियां जोरशोर सेकर रहीं हैं। साथ ही वहां भाजपा और टीएमसी की लड़ाई भी ज्यादा धारदार होती जा रही है। हालांकि इस बीच बंगाल की सीएम ममता बनर्जीके भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है। आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची और उनसे मुलाकात की। मुख्यमंत्री अभिषेक के आवास पर कुछ समय ही रुकीं। आवास पर पहुंचनेके दस मिनट बाद ही वह वहां से निकल गई। जिसके तुरंत बाद वहां सीबीआई की टीम पहुंची। अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से कोयला घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई टीम वहां पहुंची। बता दें कि इसके पहले सीबीआई की टीम ने अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर से तीन घंटों तक पूछताछ की थी। अभिषेक की पत्नी को सीबीआई ने समन जारी किया था। जिसके जवाब मेंरुजिरा ने सीबीआई टीम को कहा था कि केंद्रीय एजेंसी अपना एक दल मंगलवार को उनके घर पर भेजे। सीबीआई ने रविवार को जांच में शामिल होने के लिए रुजिरा को समन भेजा था। सीबीआई की एक टीम रविवार को रुजिरा को कथित कोयला चोरी मामले की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस देने कोलकाता स्थित घर गई थी। रुजिरा घर पर मौजूद नहीं थीं। रुजिरा ने समन के जवाब मेंकहा था कि ”हालांकि मैं इस कारण से अनभिज्ञ हूं कि मुझे पूछताछ के लिए क्यों बुलाया जा रहा है या जांच का विषय क्या है, आप अपनी सुविधानुसार कल 23 फरवरी 2021 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दोपहर तीन बजे के बीच मेरे आवास पर आ सकते हैं।” उन्होंने कहा कि आप कब आएंगे कृपया इसकी जानकारी मुझे दे दें।

SHARE