Nitin Gadkari Claims: अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता भी बनेगा किसान, 15 रुपए में मिलेगा ईंधन

0
119
Nitin Gadkari Claims
राजस्थान के प्रतापगढ़ में रैली को संबोधित करते केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी।

Aaj Samaj (आज समाज), Nitin Gadkari Claims, नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश का किसान अब अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता भी बनेगा और आने वाले समय में पेट्रोल 15 रुपए प्रति लीटर मिल सकता है। उन्होंने कहा, मैं अगस्त में टोयोटा कंपनी की गाड़ियां लॉन्च कर रहा हूं और उसके बाद सभी गाड़ियां किसानों द्वारा तैयार किए गए इथेनॉल से ही चलेंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, हमारी सरकार की मानसिकता है कि किसान न केवल अन्नदाता बनें बल्कि ऊर्जादाता भी बनें।

  • कांग्रेस गरीबी दूर करने में विफल 

इस तरह 15 रुपए बिक सकता है पेट्रोल

गडकरी ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में पिछले कल एक रैली को संबोधित करते उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि यदि औसतन 60 फीसदी इथेनॉल और 40 फीसदी बिजली लेंगे तो पेट्रोल का भाव 15 रुपए लीटर हो जाएगा और इससे देश की जनता को बड़े पैमाने पर फायदा होगा। इसके अलावा प्रदूषण और आयात कम होगा। गडकरी ने कहा कि 16 लाख करोड़ रुपए का आयात है और आयात कम होने से यह पैसा किसानों के घर जाएगा।

हवाई जहाज का ईधन भी आज किसान बना रहा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी ही सरकार का यह कमाल है कि आज हवाई जहाज का ईधन भी किसान बना रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी दूर करने का नारा दिया था, लेकिन इतने साल शासन करने के बाद भी विपक्षी पार्टी गरीबी दूर नहीं कर पाए। हां, इतने समय में एक बात जरूर हुई है कि कांग्रेस ने अपने लोगों की गरीबी दूर कर दी।

जयपुर से दिल्ली की दूरी महज दो घंटे की रह जाएगी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतमाला कार्यक्रम के तहत चल रहे दिल्ली-मुम्बई हाईवे का कार्य पूरा होने के साथ जयपुर से दिल्ली की दूरी महज दो घंटे की रह जाएगी। उन्होंने कहा कि जयपुर से दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे का 93 फीसदी काम पूरा हो चुका है और दासरा से आगे काम जारी है। उसके पूरा होते ही जयपुर से दिल्ली आना-जाना बेहद आसान होगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअली जुड़े

कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअली जुड़े थे। दोनों पांवों के अंगूठों में फ्रेक्चर के चलते वह यहां मंच साझा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि गडकरी ऐसे नेता हैं, जो सभी की बात सुनते हैं और उनके बताए सुझाव और बेहतर योजनाओं के लिए काम कराते हैं। उनके लिए पक्ष-विपक्ष के नेता बराबर महत्व के लगते हैं। गहलोत ंने कहा, इसीलिए राजस्थान में न केवल सड़कों के लिए घोषणा हुई, बल्कि उन्हें पूरा करके भी दिखाया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने गडकरी का आभार भी जताया। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ सांसद सीपी जोशी ने गडकरी का स्वागत किया था। राजस्थान सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव आदि भी रैली में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE