NIILM University Kaithal में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में विशेष जागरूकता व्याख्यान का हुआ आयोजन

0
204
समारोह में उपस्थित स्टॉफ व अन्य अतिथि।
समारोह में उपस्थित स्टॉफ व अन्य अतिथि।

Aaj Samaj (आज समाज), NIILM University Kaithal , मनोज वर्मा, कैथल:
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा इसके सही क्रियान्वयन के बारे में जाना।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गुरु काशी विश्वविद्यालय बठिंडा , पंजाब, से गणित विभाग के एसोसिएट प्रो.विनोद कुमार ने अपना व्याख्यान दिया। अपने संबोधन में उन्होंने मल्टी डिसीप्लिनरी एंड हॉलिस्टिक एजुकेशन एकेडमिक फ्लैक्सिबिलिटी विषय पर व्याख्यान दिया और कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पारंपरिक भारतीय जान एवं आधुनिक विज्ञान प्रौद्योगिकी का समावेश है। इसके अलावा उन्होंने सी.ओ.,पी.ओ. ,पी.एस.ओ.,पी.सी.ओ. आदि कोर्स कंटेंट एवं कोडिंग के बारे में भी विशेष जानकारी दी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ.राजीव दहिया,डीन एकेडमिक्स प्रो. आर.के.गुप्ता, डीन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट प्रो. रेखा गुप्ता एवं विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Hakevi Student Kajal : गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर लौटी हकेवि की छात्रा काजल का किया स्वागत

यह भी पढ़ें  : Public Welfare Policies :नायब तहसीलदार ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE