Jan Shiksha Adhikar Manch Kaithal : सरकार ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रखकर युवाओं को किया रोजगार मांगने की लाईन से बाहर : सतपाल दिल्लोवाली

0
249
धरने पर बैठे जन शिक्षा अधिकार मंच के पदाधिकारी।
धरने पर बैठे जन शिक्षा अधिकार मंच के पदाधिकारी।

Aaj Samaj (आज समाज), Jan Shiksha Adhikar Manch Kaithal, मनोज वर्मा, कैथल:
जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 498 वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)के वरिष्ठ नेता सतपाल दिल्लोवाली ने की। सतपाल दिल्लोवाली ने आज धरने पर उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि सार्वजनिक सेवाओं को जनता के सहयोग से ही बचाया जा सकता है।

कर्मचारी, किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, बेरोजगार, महिला जनता के तमाम तबकों के मध्य आपसी सहयोग व समन्वय की आज बेहद और अति आवश्यकता है। जन सेवाओं के विभागों का विस्तार न होने से रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं। सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा बेरोजगारी में नंबर एक पर पहुंच गया है। सरकार ने अब कामन एंट्रेंस टेस्ट रखकर युवाओं को रोजगार मांगने की लाइन से भी बाहर कर दिया है।

यह फंडा इसीलिए लाया जा रहा है, ताकि भर्तियां लटकी रहें और युवाओं को रोजगार न देना पड़े। ’यादातर युवा अब ये मान चुके है कि वे नौकरी का टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं। इसलिए वे योग्य नहीं है। सरकार ने अब क‘ची भर्ती करने के लिए भी हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड कंपनी बना दी है। इससे आने वाले समय में जो थोड़े बहुत नौकरी के अवसर बचते हैं उन पर भी पक्की भर्ती की बजाय क‘ची भर्ती ही होगी।

जन शिक्षा अधिकार मंच के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने ठेका प्रथा समाप्त कर क‘चे कर्मचारियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम समान वेतन देने, सेवा सुरक्षा प्रदान करने की बजाय हरियाणा कौशल रोजगार निगम बना कर ठेका प्रथा को स्थायित्व प्रदान किया है। जिसमें वर्तमान ठेकेदार भी शेयर होल्डर होंगे। प्रदेश की इतनी बुरी हालत कभी नहीं हुई। हरियाणा सरकार को पहले से कार्यरत 1.62 लाख क‘चे कर्मचारियों को पक्का करें अन्यथा सभी कर्मचारी और जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के सभी सहयोगी संगठन और साथी 16 फरवरी के भारत बंद में शामिल होंगे।

जनवादी महिला समिति की वरिष्ठ नेता रामकली जांगड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन शिक्षक नेता सुरेश पर दर्ज एफआईआर को तुरंत रद्द करे और जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा उठाई गई मांगों का तत्काल समाधान करें अन्यथा जल्द ही कैथल में एक बहुत बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा और इसके लिए पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

धरने पर आज बलवंत जाटान, रमेश देबण, दलबीर, कृष्ण कुमार,सचिन, हजूर सिंह, वीरभान हाबड़ी , सतबीर प्यौदा,भीम सिंह तितरम, मामचंद खेड़ी सिम्बल, रणधीर ढुंढ़वा, ईश्वर सिंह, कुलदीप, जगबीर, भूपेन्द्र सिंह आदि भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : Hakevi Student Kajal : गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर लौटी हकेवि की छात्रा काजल का किया स्वागत

यह भी पढ़ें  : Public Welfare Policies :नायब तहसीलदार ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE