कोयंबटूर कार ब्लास्ट में एनआईए के 60 ठिकानों पर एनआईए के छापे

0
364
NIA Raids In Coimbatore Blast Case
कोयंबटूर कार ब्लास्ट में एनआईए के 60 ठिकानों पर छापे

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (NIA Raids In Coimbatore Blast Case): तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुए कार विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आज तमिलनाडु के अलावा केरल और कर्नाटक में 60 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने वाले संदिग्धों को पकड़ने के लिए ये छापामारी की गई है।

  • 25 वर्षीय जमेशा मुबीन की मौत हो गई थी
  • जमेशा के आईएस के साथ संपर्क में के होने की थी सूचना

मंदिर के सामने कार में हुआ था सिलेंडर ब्लास्ट

पिछले वर्ष दीवाली से ठीक एक दिन पहले कोयंबटूर में संगमेश्वर मंदिर के सामने कार में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था और इसमें 25 वर्षीय जमेशा मुबीन की मौत हो गई थी। जांच के अनुसार जमेशा अपने अन्य साथियों के साथ दक्षिण भारत के कई इलाकों में धमाके करने की साजिश रच रहा था।

जमेशा के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला था

पुलिस को तलाशी के दौरान जमेशा के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला था। कोयंबटूर रेलवे स्टेशन का नक्शा, कोयंबटूर कलेक्टरेट, रेस कोर्स, सिटी पुलिस कमिश्नर आफिस और विक्टोरिया हाल के रोडमैप मिले थे। पुलिस का ये भी कहना था कि जमेशा आईएस के साथ संपर्क में था।

ये भी पढ़ें : बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स के छापे

Connect With Us: Twitter Facebook