New Zealand team included three dangerous bowlers including Bolt for Test series: टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में बोल्ट सहित तीन खतरनाक गेंदबाज शामिलटेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में बोल्ट सहित तीन खतरनाक गेंदबाज शामिल

0
150

नई दिल्ली। भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है, जो आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इसी सीरीज के लिए मेजबान कीवी टीम का ऐलान हो गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जो भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसी टीम में घातक गेंदबाजों को भी शामिल किया गया है।
सोमवार 17 फरवरी को हुए टीम के चयन में सामने आया है कि न्यूजीलैंड के खेमे में ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन जैसे गेंदबाजों को शामिल किया है। ट्रेंट बोल्ट हमेशा से ही अपने लेफ्ट आर्म पेस गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आते हैं, जबकि काइल जैमीसन ने हाल ही में हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में भारत के बल्लेबाजों को काफी परेशानी में डाला था, क्योंकि उनकी हाइट 6 फीट 8 इंच है।
इन दो गेंदबाजों के अलावा तीसरे खतरनाक गेंदबाज कीवी टीम में नील वेग्नर हैं, जो आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी रफ्तार भरी गेंदों से कहर बरपा चुके हैं। 33 साल के नील वेग्नर महज 47 टेस्ट मैचों में 204 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वेग्नर की मौजूदा आइसीसी टेस्ट रैंकिंग नंबर 2 है। वहीं, ट्रेंट बोल्ट 65 टेस्ट मैचों में 256 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में कीवी सरजमीं पर ये गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के होश उड़ा सकते हैं।
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम: केन विलियमसन(कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डिग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, अजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेग्नर और बीजे वाटलिंग।
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा।
न्यूजीलैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
पहला टेस्ट मैच 21-25 फरवरी, वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में (भारतीय समय के मुताबिक सुबह 4 बजे से)
दूसरा टेस्ट मैच 29 फरवरी से 4 मार्च, क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में (भारतीय समय के मुताबिक सुबह 4 बजे से)

SHARE