New Wine Policy in Delhi दिल्ली सरकार की नई शराब नीति कल होगी लागू

0
488
New Wine Policy in Delhi

आज समाज डिजिटल

New Wine Policy in Delhi देश की राजधानी दिल्ली में कल से शराब की दुकानों को लेकर कुछ परिवर्तन हो रहे हैं। इससे हो सकता है कुछ दिनों के लिए शराब की किल्लत हो जाए। ज्ञात रहे कि पिछले महीनों में दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति तय की थी। जोकि कल यानि 17 नवंबर से लागू होने वाज रही है।

इस नीति 2021-22) के तहत शराब की सभी खुदरा दुकानों का संचालन अब निजी हाथों में होगा। दिल्ली सरकार औपचारिक रूप से राजधानी में संचालित होने वाली शराब की करीब 600 सरकारी खुदरा दुकानें बंद करने के साथ ही मंगलवार की रात से इस व्यापार को अलविदा कह रही है।

New Wine Policy in Delhi सभी जोन के आवेदकों को दिया लाइसेंस

आबकारी विभाग के सूत्रों का कहना है कि सभी 32 जोन के आवेदकों को लाइसेंस दिया जा चुका है, लेकिन नई आबकारी नीति के तहत पहले दिन से करीब 300-350 दुकानों के काम करने की संभावना है। 200 से ज्यादा ब्रांड 10 होलसेल लाइसेंस धारकों के साथ पंजीकृत हैं और उन्होंने अभी तक विभिन्न ब्रांड की नौ लाख लीटर शराब खरीदी है। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि धीरे-धीरे सभी 850 शराब की दुकानें संचालित होने लगेंगी और और फिर कोई कमी नहीं रहेगी।

Also Read : China and US Relations : दोनों देशों के प्रमुखों की वर्चुअल समिट शुरू

New Wine Policy in Delhi पहली बार सरकार शराब के कारोबार से बाहर निकली

ऐसा पहली बार हो रहा है जब दिल्ली में शराब की सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी और यह पूरा व्यापार निजी हाथों में चला जाएगा। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत निजी तौर पर चलने वाली 260 दुकानों समेत सभी 850 शराब की दुकानें खुली निविदा के जरिए निजी फर्मों को दी गई हैं।

निजी शराब की दुकानें 30 सितंबर को पहले ही बंद हो चुकी थीं, और जो भी सरकारी दुकानें डेढ़ महीने की ट्रांजिशन अवधि में काम कर रही थीं, वे भी मंगलवार रात से अपना कारोबार खत्म कर देंगी।

New Wine Policy in Delhi का यह है मकसद

नई आबकारी नीति का उद्देश्य शहर के नुक्कड़ और कोनों में मौजूदा शराब की दुकानों को बदलकर कम से कम 500 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली शराब की दुकानों के साथ वॉक-इन सुविधा के साथ उपभोक्ता अनुभव में क्रांति लाना है। नई शराब की दुकानें एयर कंडीशन और सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी। इससे सड़कों और फुटपाथों पर लोगों की भीड़ खत्म करने के साथ ग्रील्ड दुकानों के माध्यम से शराब बेचने पर भी रोक लगेगी

Also Read : Supreme Court में हुई सुनवाई के बाद 17 नवंबर तक रहेंगे स्कूल बंद

Connect Us : Twitter

SHARE