New Caledonia wants ‘independence’ from France: फ्रांस से ‘आजादी’ चाहता है न्यू कैलेडोनिया

0
216

पेरिस। फ्रांस का प्रशांत द्वीप क्षेत्र न्यू कैलेडोनिया अपनी स्वतंत्रता पर अगले साल एक बार फिर जनमत संग्रह कराएगा। फ्रांसीसी प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मतदाताओं ने नवंबर 2018 के जनमत संग्रह में फ्रांस का हिस्सा बने रहने के पक्ष में मतदान किया था। 57 प्रतिशत लोगों ने फ्रांस के साथ जुड़े रहने जबकि 43 प्रतिशत ने अलग होने को लेकर मतदान किया था। जमनत संग्रह के इस परिणाम को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने “ऐतिहासिक” बताया था। फिलिप ने कहा कि अगले साल के जनमत संग्रह की तिथि आने वाले एक-दो हफ्तों में तय की जाएगी लेकिन यह या तो 30 अगस्त को होगा या छह सितंबर को। न्यू कैलेडोनिया 1853 से फ्रांस का हिस्सा है जो दक्षिणपश्चिम प्रशांत का एक सुदूर द्वीप क्षेत्र है। यहां की आबादी करीब 2,70,000 है।

SHARE