Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में नपा के पूर्व उपप्रधान के भतीजे की मौत

0
69
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में नपा के पूर्व उपप्रधान के भतीजे की मौत
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में नपा के पूर्व उपप्रधान के भतीजे की मौत

अंबाला में नशा मुक्ति केंद्र में चल रहा था इलाज
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन के भतीजे की मौत होने का मामला सामने आया है। युवक का पिछले 2 महीने से अंबाला के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज चल रहा था। परिवार ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर बेटे का मर्डर करने का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार लाडवा नपा के पूर्व वाइस चेयरमैन अनिल माटा का भतीजा आकाश उर्फ आशु टेंट की दुकान चलाता था। करीब 2 महीने से आशु का रसूलपुर (अंबाला) नशा मुक्ति केंद्र में इलाज चल रहा था।

शनिवार रात 9 बजे मिली मौत की सूचना, शरीर पर लाठी-डंडे से पीटने के निशान

शनिवार रात करीब सवा 9 बजे उनको केंद्र से आशु की एक्सीडेंट में मौत होने की सूचना दी गई। अनिल माटा ने बताया कि सूचना पाकर परिवार घटनास्थल पर पहुंचा। यहां आशु का शव पड़ा था। उसके शरीर पर लाठी-डंडे और रॉड से बुरी तरह से पीटने के निशान थे। हाथ पर तेजधार हथियार से कट लगे हुए थे। साथ ही उसकी कमर भी नीली पड़ चुकी थी। जैसे उसे पकड़कर घसीटा गया हो।

नशा मुक्ति केंद्र संचालक और उसके पार्टनर हत्या का आरोप

अनिल माटा ने आरोप लगाया कि, नशा मुक्ति केंद्र संचालक और उसके पार्टनर ने मिलकर उसके भतीजे की शुक्रवार को बुरी तरह लाठी-डंडे और रॉड से पिटाई की, जिससे आशु की मौत हो गई। अगली रात शनिवार को एक्सीडेंट में मौत होने की झूठी सूचना उनको दे दी।

हत्या के बाद फरार हुए आरोपी

अनिल माटा ने बताया कि, वे मौके पर पहुंचे तो नशा मुक्ति केंद्र खाली पड़ा था। केंद्र में काम करने वाले और संचालक भाग चुके थे। यहां तक वे लोग केंद्र से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, सारा सामान लेकर फरार हो चुके थे।

आज होगा शव का पोस्टमार्टम

अंबाला पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्चरी में रखवा दिया है। अनिल माटा ने बताया कि उन्होंने खुद पुलिस को मौके पर बुलाया था। आज पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करवाएगी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहनों पर फिर से सब्सिडी देने की तैयारी में सरकार