Weather Report 16 March, 2023: पहाड़ों में बारिश व बर्फबारी से मैदानों तक गर्मी से राहत, पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश का आरेंज अलर्ट

0
284
Weather Report 16 March, 2023
पहाड़ों में बारिश व बर्फबारी से मैदानों तक गर्मी से राहत, पूर्वोत्तर में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Weather Report 16 March, 2023) उत्तर भारत से पूर्वोत्तर तक देश के पहाड़ी राज्यों में इन दिनों बारिश और बर्फबारी हो रही है और इससे मैदानी इलाकों तक दिन-ब-दिन बढ़ रही गर्मी से राहत मिल रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय राज्यों में फिलहाल बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई इलाकों में कल बारिश व बर्फबारी हुई। आईएमडी अधिकारियों के अनुसार एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और इसी के साथ मध्य राजस्थान और इसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना, जिस कारण बारिश हो रही है।

उत्तराखंड : ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात, 20 तक बारिश के आसार

उत्तराखंड के मसूरी शहर में बुधवार सुबह हल्की धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई। साथ मैदानी इलाकों में ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश हुई जिससे ठंड बढ़ गई। प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार राज्य के पर्वतीय इलाकों में आज से 20 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

हिमाचल : शिमला व कांगड़ा में बारिश व ओलावृष्टि

हिमाचल प्रदेश में भी पश्चिमी विक्षोभ का खासा असर दिख रहा है। कल राज्य के कांगड़ा जिले के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। वहीं शिमला और मंडी में भी बारिश और चंबा में कुछ जगह शाम को बर्फबारी हुई है। आज भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है और 19 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है। राज्य के कई भागों में अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

दिल्ली में आज हल्की बारिश की उम्मीद

देश की राजधानी दिल्ली में अगले एक हफ्ते तक बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट भी हो सकती है। गुरुवार से हल्की बारिश का पूवार्नुमान जताया गया है। हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 17 मार्च व उत्तरी राजस्थान में 17 से 19 मार्च के बीच ओलावृष्टि की संभावना है।

ये भी पढ़ें : Land For Job Scam Case: नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू, राबड़ी व मीसा को बेल

SHARE