नारायण सेवा का सामूहिक विवाह समारोह 28 से

0
328
Narayan Seva's Mass Marriage Ceremony from 28
Narayan Seva's Mass Marriage Ceremony from 28

आज समाज डिजिटल, Udaipur News:
निर्धन और दिव्यांगों की सेवा में निरंतर समर्पित नारायण सेवा संस्थान का 38वां दो दिवसीय नि:शुल्क दिव्यांग और निर्धन सामूहिक विवाह समारोह वैदिक रीति से 28-29 अगस्त को उदयपुर में आयोजित होगा।

अब तक 2151 जोड़ों की शादी करा चुका संस्थान

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संस्थान परिवार 37 विवाह समारोह के माध्यम से अब तक 2151 जोड़ो की गृहस्थी बसा चुका है। वे सभी अपनी संतति के साथ खुशहाल जीवनयापन कर रहे हैं। इस विवाह समारोह में भाग लेने वाले दिव्यांग एवं निर्धन युवक-युवतियों के आय-आयु प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन किया जा चुका है। संस्थान वर्ष में 2 बार विवाह समारोह आयोजित करता है। इसमें विभिन्न राज्यों के बन्धु- बहिनें विवाह बंधन में बंधते हैं। समारोह के संयोजक नरेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार इस सामूहिक विवाह के लिए अब तक 48 जोड़ां का पंजीयन कर लिया गया है। बड़ी संख्या में लोग विवाह की जानकारी ले रहे हैं।

SHARE