China moves, army reached Ladakh again: चीन की चाल, फिर लद्दाख में पहुंची सेना

0
288

चीन अपनी चालबाजियोंसेबाज नहीं आता। लंबेअरसे तक वार्ता चलने केबाद भारत के पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा पीछे हटने के लिए राजी हुआ था। भारतीय क्षेत्र मेंघुसकरभारत की जमीन हड़पने के संबंध में चीन की चालाकी लंबे समय से चल रही है। एक ओर जहां देश में कोरोना महामारी ने अपनी विकरालता से लोगों को परेशान और थका दिया हैतो वहींदूसरी ओर चीन भारत की सीमाओं पर अपनी नजर गड़ाए बैठा है। बीतेसाल भी अप्रैल माह में ही चीन ने चालबाजी दिखानी शुरू की थी। हालांकि, कई दौर की बैठकों के बाद चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मीने समझौतेकेबाद डिसएंगेमेंट किया था लेकिन फिर से चीन सीमा के पास हरकत शुरू कर चुका है। चीनी सेना पूर्वी लद्दाख के डेप्थ इलाकों में अपनी ओर सैन्य अभ्यास कर रही है। चीनी सैनिकों के अभ्यास को देखते हुए भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट है और चीन की किसी भी नापाक हरकत का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सूत्रों ने बताया, “चीनी कई सालों से इन इलाकों में आ रहे हैं, जहां वे गर्मी के समय में अभ्यास करते हैं। पिछले साल भी, वे अभ्यास की आड़ में इन क्षेत्रों में आए थे और यहां से पूर्वी लद्दाख की ओर आक्रामक रूप से चले गए थे।

SHARE