Give licenses to many companies instead of one, the shortage of vaccine will soon go awayएक की बजाए कई कंपनियों को दें लाइसें, जल्द दूर होगी वैक्सीन की कमी

0
186

नईदिल्ली। भारत मेंकोरोना की दूसर लहर के कारण लाखोंलोग इस बीमारी की चपेट में हैं। हजारों लोगों की मौत भी कोरोना के कारण हर दिन हो रही है। दूसरी ओर इससे बचनेके लिए वैक्सीन का सहारा है। लेकिन समस्या यह है कि भारत की आबादी के हिसाब से देश में अभी वैक्सीन की कमी है। हालांकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक वैक्सीन की कमी की समस्या को सुलझाने के लिए सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि देश में वैक्सीन बनाने के लिए दूसरी कंपनियों को भी लाइसेंस मिलने चाहिए ताकि उत्पादन बढ़ाया जा सके। इससे पन्द्रह से बीस दिनों केअंदर ही वैक्सीन की कमी को पूरा किया जा सकेग। बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ऐसा ही सुझाव केंद्र को दिया था। नितिन गडकरी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मडाविया से कहा, डिमांड बढ़ने पर सप्लाई पूरी नहीं पड़ती है। सप्लाई में दिक्कत आती है। वैक्सीन कंपनी 1 की बजाय 10 लोगों को लाइसेंस दे और रॉयलटी भी लें। हर राज्य में पहले से 2-3 लैबोरेटरी है। उनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर भी है। फॉमूर्ला देकर इनका उनके साथ समन्वय करके संख्या बढ़ाएं। मुझे लगता है ये 15-20 दिन में हो सकता है।’

SHARE