Narnaund MLA Should Apologize To Vaish Samaj
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
Narnaund MLA Should Apologize To Vaish Samaj : अग्रवाल वैश्य समाज के जगाधरी विधानसभा अध्यक्ष आशीष मित्तल ने नारनौंद के विधायक राजकुमार गौतम द्वारा विधानसभा में की गई वैश्य समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।
बनिया समाज पर की थी टिप्पणी
गौरतलब है कि राजकुमार गौतम ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में दिल्ली के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर तंज कसते हुए वैश्य (बनिया) समाज के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसे लेकर विधानसभा में भी काफी बवाल मचा था जिसके बाद उनके कथन को सदन की कार्यवाही से बाहर कर दिया गया था वही सदन के बाहर अग्रवाल वैश्य समाज ने भी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही है ।
समाज का गौरव रहा है अग्रवाल समाज
प्रदेश सहसचिव पंकज मित्तल ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का गौरव हमेशा से ही महान रहा है स्वाधीनता आंदोलन से लेकर वर्तमान में भी देश के विकास में अतुल्य योगदान है ज्ञान विज्ञान, साहित्य, राजनीति, धर्म सभ्यता, संस्कृति व शिक्षा क्षेत्रों में वैश्य समाज का मुख्य योगदान रहा और आज भी राष्ट्र निर्माण के महान यज्ञ में सर्वाधिक योगदान इसी समाज का रहा है।
टिप्पणी को कहा भाईचारा बिगाड़ने का रास्ता
उन्होंने कहा विधायक राजकुमार गौतम के बयान की जितनी निंदा की जाए वह कम है लोकतंत्र के पवित्र मंदिर यानी विधानसभा में उनकी टिप्पणी समाज में भाईचारा बिगाड़ने वाली है विधायक राम कुमार गौतम को आड़े हाथों लेते हुए आशीष मित्तल ने कहा कि विधायक को अपनी बेलगाम जुबान पर लगाम कसनी चाहिए और वैश्य समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।