स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की ओर नारनौल-ओमप्रकाश यादव

0
331
Narnaul is becoming self-sufficient
  • सरकार के साथ निजी क्षेत्र भी बढ़ा रहा स्वास्थ्य सेवाएं : ओमप्रकाश यादव
  • महेंद्रगढ़ जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश सरकार कृत संकल्प : ओमप्रकाश यादव

इंडिया न्यूज़ महेंद्रगढ़ | सरोज यादव Narnaul is becoming self-sufficient : प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने नारनौल विधानसभा क्षेत्र के गांव सिहार में राव केहर सिंह खोश्या व सतीश यादव द्वारा संचालित जीके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का रिबन काटकर उद्घाटन किया।

केहर सिंह खोश्या और सतीश यादव ने क्षेत्रवासियों लिए बहुत ही बेहतरीन कदम उठाया : ओमप्रकाश यादव

Narnaul is becoming self-sufficient

इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि ग्रामीण आंचल में एक आधुनिक अस्पताल की सुविधा होने से आस-पास के गांवों के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। उन्हें नारनौल या अन्य जिलों के अस्पतालों में चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राव केहर सिंह खोश्या और सतीश यादव ने निश्चित तौर पर क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य की देख-रेख के लिए बहुत ही बेहतरीन कदम उठाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को सस्ता और बेहतर उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा। यह वास्तव में मानव की सबसे बड़ी सेवा भी है। चिकित्सक को भगवान का रूप माना जाता है। इसी तरह प्रदेश सरकार भी चिकित्सा के क्षेत्र में आए दिन बेहतरीन कार्य कर रही है।

पटीकरा में जल्द ही आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में कक्षाएं शुरू : मंत्री ओमप्रकाश

नारनौल हलके में कई बड़े अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है। आने वाले समय में नारनौल हलका स्वास्थ्य के क्षेत्र में न केवल आत्मनिर्भर होगा, बल्कि आस-पास के लोगों को भी इस क्षेत्र के अस्पतालों में उपचार करवाने की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि पटीकरा में जल्द ही आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। इससे दक्षिण हरियाणा के होनहार विद्यार्थियों को चिकित्सक बनने की राह आसान होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा केंद्रीय विश्व विद्यालय में भी मेडिकल कालेज की स्थापना की संभावना है।

इससे पूरा महेंद्रगढ़ जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि असल में सरकार के साथ निजी सेक्टर का भी बड़ा सहयोग होता है, चाहे वह चिकित्सा का क्षेत्र हो या फिर कोई अन्य क्षेत्र। राव केहर सिंह ने जीके मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना करवाकर शहरों से भी बेहतर सुविधा ग्रामीण आंचल को उपलब्ध करवा दी है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

ये भी रहे मौके पर मौजूद

इस मौके पर इनेलो नेता राव होशियार सिंह, राज कमानिया, पृथ्वी सिंह सिहमा, देशराज बुडिना, रोशनलाल माजरा कलां, रतन सिंह उर्फ बिल्लू, रामकिशन नांगल सिरोही, रोहताश रावत,सुमेर चेयरमैन, रोहताश चेयरमैन, बिरेंद्र गुरुग्राम, हरिसिंह यादव, मूलचंद डीईओ,डा. रामौतार, डा. नरेंद्र,डा. देवेंद्र डॉ प्रशांत डॉ गौरव इंद्रपाल मोहित सहित चिकित्सक स्टाफ मौजूद था।

ये भी पढ़ें : नैतिक मूल्यों की शिक्षा बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ देशभक्ति, संस्कृति एवं संस्कार का पाठ सिखाती है : विपिन कुमार शर्मा

ये भी पढ़ें : पुलिस ने मात्र 24 घंटे में दबोचा गोताखोर प्रगट सिंह से फिरौती मांगने का आरोपी

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE