Narayan Seva Sansthan: आत्म विश्लेषण आवश्यक : प्रशान्त

0
132
नारायण सेवा संस्थान
नारायण सेवा संस्थान

Aaj samaj (आज समाज ), Narayan Seva Sansthan, उदयपुर, 2 जून:
नारायण सेवा संस्थान में निःशुल्क दिव्यांगता सुधारात्मक सर्जरी के लिए आए दिव्यांगों और उनके परिजनों से आत्मीय चर्चा करते हुए शुक्रवार को संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने इस बात पर बल दिया कि बच्चों के खान-पान और उनकी संस्कारयुक्त परवरिश पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

उन्होंने अनेक रोगों की जड़ कुपोषण को बताया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति भाग्य पर भरोसा करता है लेकिन बिना सद्कर्म के सद् भाग्य का भी निर्माण नहीं होता। व्यक्ति को समय -समय पर आत्म मंथन करते रहना चाहिए। जिससे क्रोध, ईर्ष्या-द्वेष, लोभ-लालच आदि से बचते हुए सुखी परिवार और समाज की रचना की जा सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑस्ट्रेलिया के रामकिशन बंसल और संगीता बंसल थे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 2 June 2023: कर्क और मकर राशि पर ग्रह बहुत मेहरबान नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कन्या और धनु राशि पर खतरे की घंटी बज रही है. 

यह भी पढ़ें : Tulsi Plant Vastu : वरदान है तुलसी, जानिए तुलसी के कई बड़े फायदे, करते ही घर में होने लगती है धन की वृद्धि

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE