NAMS Give Honorary Fellowship To PM Modi प्रधानमंत्री मोदी को मानद फेलोशिप देगी राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान अकादमी

0
544
NAMS Give Honorary Fellowship To PM Modi

NAMS Give Honorary Fellowship To PM Modi

आज समाज डिजिटल, वाराणसी : 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय पीएम नरेंद्र मोदी को मानद फेलोशिप देगा। कोविड-19 महामारी में बेहतर मैनेजमेंट के लिए पीएम को चुना गया है। वह 27 नवंबर को वाराणसी में होंगे। संस्थान की ओर बताया गया कि पीएम ने कोविड काल से उबरने के बाद भारत के हेल्थ सिस्टम को बहुत बेहतर कर दिया। वहीं, ऑक्सीजन बैंक से लेकर हाईटेक हॉस्पिटल और उनकी सुविधाओं में कई गुना इजाफा किया गया। वाराणसी के IMS-BHU में राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान अकादमी के 61वें वार्षिक सम्मेलन 26 से 28 नवंबर के बीच हो रहा है।

Also Read: Benefits Of Hugging In Hindi

डॉ.तमिलिसाई सुंदरराजन होंगे मुख्य अतिथि  (NAMS Give Honorary Fellowship To PM Modi)

अकादमी भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की योजना और प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कृषि विज्ञान संस्थान के शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह में 26 नवंबर को होने वाले उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि तेलंगाना की राज्यपाल और पुंडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन होंगे। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड और प्रभारी वीसी प्रो. वीके शुक्ला रहेंगे। प्रो. अशोक ने बताया कि आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल सम्मेलन के संरक्षक हैं।

Also Read :
Indian Constitution Day Shayari FB Whatsapp Status

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE