Karnal News : नायब सिंह सैनी अनुसूचित जाति के लोगों के साथ करेंगे चाय पर चर्चा:- अमर नाथ सौदा

0
76
नायब सिंह सैनी अनुसूचित जाति के लोगों के साथ करेंगे चाय पर चर्चा:- अमर नाथ सौदा
नायब सिंह सैनी अनुसूचित जाति के लोगों के साथ करेंगे चाय पर चर्चा:- अमर नाथ सौदा

Aaj Samaj (आज समाज),Karnal News , करनाल, 6 जनवरी, इशिका ठाकुर : मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में डॉ. भीम राव अम्बेडकर एक मिशन के सौजन्य से वाल्मीकि भवन सेक्टर 9 करनाल में 12 जनवरी को दोपहर बाद 2 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं कुरूक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और अनुसूचित जाति के लोगों के साथ चाय पर चर्चा करेगें।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर डॉ. भीम राव अम्बेडकर एक मिशन के अध्यक्ष एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य अमर नाथ सौदा ने शनिवार को वाल्मीकि भवन में एक बैठक ली और साथियों को डयूटी सौंपी तथा सुझाव मागें। इस बैठक की अध्यक्षता भगवान वाल्मीकि जन कल्याण संघ के प्रधान सुभाष बुंबक ने की। बैठक में उपस्थित साथियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेेकर अमर नाथ सौदा को पूरा आश्वासन दिया और अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखे जाने पर खुशी जाहिर की तथा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया।

बैठक में डॉ. भीम राव अम्बेडकर एक मिशन के पदाधिकारी राजेश टांक, प्रो0 डॉ. विरेन्द्र अटवाल, विनोद कुमार, प्रो0 राणा प्रताप सिंह, रघुबीर गागट, प्रो0 विजय कुमार, सूबेदार जयराज बिडलान, जिला परिषद के सदस्य राजकिशन स्टौडी, भाजपा नेता रामपाल पाली, कुमार रिषी, समाजसेवी राजेन्द्र चनालिया, अन्य सदस्यों में एडवोकेट सुभाष गावस्कर, सुशील कल्याण, दयानन्द, संदीप व आशु शामगढ़, बबलू, रामफल सौदा मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें  : Mission Karmayogi Program : मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत 10 बैचों में 300 सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण : डी एस यादव

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE