Former MLA Sumita Singh Karnal : प्रतियोगिता हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा है:- सुमिता सिंह

0
112
Former MLA Sumita Singh Karnal
Former MLA Sumita Singh Karnal

Aaj Samaj (आज समाज),Former MLA Sumita Singh Karnal , करनाल, 6 जनवरी, इशिका ठाकुर : करनाल पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने सेक्टर 12 गोल्डन मोमेंट में 94.5 एफएम द्वारा अयोजित रंगरेज चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की। इस मौके पर सुमिता सिंह ने 94.5 एफएम द्वारा माई एफएम के रंगरेज चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया 94.5 एफएम द्वारा अलग अलग स्कूलों के सात हजार बच्चो मे रंगरेज चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई उनमें से चुनकर 12 बच्चो को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चे व उनके मा बाप उपस्थित थे इस मौके पर सुमिता सिंह के पहुंचने पर 94.5 एफएम की पूरी टीम ने उनका जोरदार स्वागत किया इस मौके पर बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया ।सुमिता सिंह ने 94.5 एफएम द्वारा अयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की व उनकी पूरी टीम को सफल आयोजन की बधाई दी सुमिता सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा है।

जिस तरह पढ़ना कामना और वक्त पर खाना हमारी सेहत और जीवन के लिए आवश्यक है ठीक उसी प्रकार प्रतियोगिता की उपयोगिता भी बच्चे के जीवन में अति महत्वपूर्ण शरीर में तंदुरुस्ती जाने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी परिपक्व बनाते हैं ,उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता एक शारीरिक क्रिया है जिसके खेलने के तरीकों के अनुसार उसके अलग-अलग नाम होते हैं यह बच्चे की व्यक्तित्व की वृद्धि तथा विकास के साथ ही देश के लिए उपयोगी होता है प्रतियोगिता एक बच्चे को अच्छी भावना प्रदान करता है और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रतियोगिता एक बहुत ही प्रभावित तरीका है प्रतियोगिता एक शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती को सुधारने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और सरल तरीका है।

हमें बच्चों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए प्रतियोगिता मनोरंजन के साधन है इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो बच्चे प्रतियोगिता में जीत नहीं पाए उनको घबराना नहीं चाहिए और मेहनत करके आगे फिर प्रतियोगिता जितने की कोशिश करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें  : Mission Karmayogi Program : मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत 10 बैचों में 300 सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण : डी एस यादव

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE