Multi Specialty Hospital: महेंद्रगढ़ में शीला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर सहित चार काउंसिलरों को किया गिरफ्तार

0
226
हॉस्पिटल में आरोपियों पर कारवाई करती टीम।
हॉस्पिटल में आरोपियों पर कारवाई करती टीम।
  • पी.सी. एंड पी.एन.डी.टी. एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज
  • बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के अस्तपालों में बुलाकर IVF से जुड़े मामलों में लोगों की करते थे काउंसिलिंग

Aaj Samaj (आज समाज),Multi Specialty Hospital, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ में एक अस्पताल के संचालक डॉक्टर सहित चार काउंसिलरों को गिरफ्तार किया गया है, जो बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के अस्तपालों में बुलाकर IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) से जुड़े मामलों में लोगों की काउंसिलिंग करते और उन्हें जानकारियां देते थे। पुलिस ने अस्पताल के संचालक डॉक्टर प्रशांत सहित 4 पर पी.सी. एंड पी.एन.डी.टी. एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर हर्ष चौहान उप सिविल सर्जन नारनौल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 25 मई को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ डॉक्टर जिला महेंद्रगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों में निजी अस्पतालों में जाकर पंजीकृत सेंटरों पर IVF संबंधित गतिविधियां और काउंसिलिंग करते हैं, लेकिन उनके खुद के पास इसका लाइसेंस नहीं है। इस सूचना के आधार पर जिला अध्यक्ष पी.सी. एंड पी.एन.डी.टी. नारनौल द्वारा एक रेड टीम गठित की गई।

डॉक्टर चौहान के अनुसार, इस टीम ने रविवार को महेंद्रगढ़ के शीला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर रेड की। इस दौरान टीम ने अस्पताल में बिना पंजीकरण IVF यानी जेनेरिक काउंसिलिंग करते हुए डॉक्टरों को पकड़ा। इन्होंने अस्पताल में बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के IVF काउंसिलिंग सेंटर खोला हुआ था। पूछताछ में डॉक्टर और अस्पताल के संचालक डॉ. प्रशांत कुमार IVF रजिस्टेशन का डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाए।

टीम ने मौके पर एक राजस्थान की महिला मरीज के सभी चिकित्सा संबंधी दस्तावेज दर्ज किर उसके ब्यान लिए। रेड के दौरान रजिस्टर में 4 मरीजों की डिटेल मिली, जिनकी सेंटर में काउंसिलिंग की गई थी। अस्पताल में कोई भी स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है। पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए टीम ने सेंटर को सील किया और चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके एक्शन लिया।

आरोपियों में महेंद्रगढ़ के शीला मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के संचालक डॉ. प्रशांत कुमार, प्राइम IVF काउंसलिंग सेंटर गुरुग्राम की डॉक्टर चंचल यादव, चंदन चैगी राजीव नगर गुरुग्राम और हर्षिता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Special Interesting Classes:1 जून से 31 जुलाई तक बाल भवन में लगेंगी विशेष रूचिकर कक्षाएं

यह भी पढ़ें : Dead Body: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE