Monsoon Update: सभी राज्यों में 3-4 दिन में दस्तक देगा मानसून, सिक्किम में बारिश से तबाही

0
275
Monsoon Update
देश के सभी राज्यों में 3-4 दिन में दस्तक देगा मानसून, सिक्किम में मूसलाधार बारिश से तबाही

Aaj Samaj (आज समाज), Monsoon Update, नई दिल्ली: छत्तीसगढ़, तेलंगाना और विदर्भ जैसे इलाकों में जहां अगले तीन दिन तक हीट वेव की स्थिति बने रहने का अनुमान है, वहीं आने वाले तीन से चार दिन में देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून के दस्तक देने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने यह अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वोत्तर भारत में हो रही भारी बारिश के कारण असम में ब्रह्मपुत्र आदि नदियां उफान पर हैं और सिक्किम में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। सम विभाग ने असम के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

  • छत्तीसगढ़, तेलंगाना और विदर्भ जैसे इलाकों में तीन दिन तक हीट वेव

पश्चिम सिक्किम जिले में कई जगह भूस्खलन, 100 घर क्षतिग्रस्त

मूसलाधार बारिश से सक्किम में कई सड़कें और संपत्तियां प्रभावित हुई हैं। अधिकारियों के अनुसार पश्चिम सिक्किम जिले में कई जगह भूस्खलन से लगभग 100 घर क्षतिग्रस्त हो गए और पुल बह गए। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण कॉलेज खोला घाटी के ऊपरी इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे सिम्फोक ाबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां पर एक बड़ा पुल बह गया।

प्रभावित को दी गई राहत, सड़कों की बहाली का काम शुरू

ग्यालशिंग जिले के अंतर्गत डेंटम सब डिवीजन में भूस्खलन के कारण सैकड़ों घर और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा यहां कृषि भूमि और पशुधन भी प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने बताया प्रभावित लोगों को तत्काल राहत प्रदान की गई। साथ ही सड़कों और पुलों की बहाली का काम भी शुरू कर दिया गया है। 16 जून को लाचेन, लाचुंग और चुंगथांग घाटियों में भारी मूसलाधार बारिश हुई थी, जिसके कारण चुंगथांग में भूस्खलन हो गया। इस दौरान वहां पर लगभग 2500 से अधिक पर्यटक फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।

23 जून से ज्यादातर हिस्सों में बारिश को दौर होगा शुरू

आईएमडी अधिकारियों के अनुसार झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, ओडिशा व विदर्भ में अगले तीन दिन तक हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि 23 जून से देश के ज्यादातर हिस्सों में वर्षा का दौर शुरू हो जाएगा। झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वी यूपी व तटीय आंध प्रदेश में लू यानी हीटवेव अंतिम चरण में है।

जानिए दिल्ली-एनसीआर का हाल

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बाद भी उमस बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल क्षेत्र का मौसम ऐसा ही रहेगा। आज दिल्ली-एनसीआर में पूरा दिन बादल छाए रहेंगे। कहीं बूंदाबांदी, तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

बिपरजॉय के चलते इन राज्यों में बारिश का अनुमान

आइएमडी ने बताया कि बिपरजॉय अब दबाव के रूप में दक्षिण राजस्थान के मध्य में स्थित है और इसकी वजह से गुजरात, राजस्थान व मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान है। यह दवाब पूर्व-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ना जारी रखेगा और तीव्रता बनाए रखेगा। दक्षिण-पूर्व एवं उत्तर-पूर्व राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में आज हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी बिपरजॉय के असर को देखते हुए आज भारी वर्षा व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE