Biperjoy Update: राजस्थान के पूूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा चक्रवात, भारी बारिश से सड़कें व अस्पताल जलमग्न, हरियाणा के 15 शहरों में अलर्ट

0
259
Biperjoy Update
गुजरात से लगे सीमावर्ती इलाकों में स्थित सिरोही और आबू रोड चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

Aaj Samaj (आज समाज), Biperjoy Update, नई दिल्ली: अरब सागर से उठे चक्रवात बिपरजॉय के अगले 12 घंटों में राजस्थान के पूूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने का अनुमान है। इस दौरान तूफान दबाव की तीव्रता बनाए रखेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है। महानिदेशक डॉक्टर मृत्युंजय महापात्रा ने यह भी कहा है कि बिपरजॉय के कारण केवल राजस्थान और गुजरात में बारिश हो रही है और मानसून का इससे कोई लेना-देना नहीं है। बिपरजॉय के चलते हरियाणा के 15 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट है।

  • मानसून का चक्रवात से कोई लेना-देना नहीं : आईएमडी
  • ग्वालियर से बिपरजॉय दक्षिण यूपी की तरफ चला जाएगा

आज लो प्रेशर एरिया में तब्दील होकर ग्वालियर से गुजरेगा तूफान

मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि बिपरजॉय कम दबाव के क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) में बदलकर आज ग्वालियर से होकर गुजरेगा। ग्वालियर होता हुआ बिपरजॉय दक्षिण उत्तर प्रदेश तरफ चला जाएगा। इसके कारण भोपाल संभाग के राजगढ़ सहित कुछ इलाकों व ग्वालियर चंबल संभाग में अच्छी बारिश हो सकती है। दक्षिण राजस्थान और उत्तर गुजरात के आसपास के क्षेत्रों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

राजस्थान के पाली जिले में 8, सांचौर में 5 बांध ओवरफ्लो

बिपरजॉय के प्रभाव से रविवार यानी पिछले कल राजस्थान के बाड़मेर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। कई जगहों पर भीषण जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई। अस्पतालों में भी पानी का जमाव हो गया। बीते 24 घंटे में राजस्थान के सांचौर में 22, माउंट आबू में 15, शिवगंज में 13.25, चारभुजा में 13, बालोतरा में 8 इंच बारिश हो चुकी है। 500 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल है। पाली जिले में 8 तो सांचौर में 5 बांध ओवरफ्लो हैं। पांचला बांध टूट जाने से आधा सांचौर जलमग्न है।

इस सीजन में राजस्थान में सबसे अधिक 300 एमएम बारिश

राजस्थान में इस सीजन में 300 मिमी बारिश हो चुकी है, जो मेघालय के बाद सर्वाधिक है। विशेषज्ञों का कहना है कि 23 से 26 जून के बीच मप्र में मानसून की एंट्री हो सकती है।

पूर्वोत्तर में मानसूनी बारिश बनी आफत

पूर्वोत्तर के अरुणाचल, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम में मानसून की बारिश हो रही है। असम में ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर है और राज्य के 13 जिलों में बाढ़ से 38 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE