Mohit Public School Panipat में हर्षोल्लास से मनाया शिक्षक दिवस

0
102
Mohit Public School Panipat
Mohit Public School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Mohit Public School Panipat, पानीपत : मोती राम कालोनी नूरवाला स्थित मोहित पब्लिक स्कूल में टीचर डे बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल राजेन्द्र पाल ने बताया कि शिक्षक दिवस भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। स्कूल प्रबंधक समिति की मेंबर किरण रानी ने ने बच्चों से कहा कि मां- पिताजी हमें जन्म देते हैं लेकिन सही-गलत का फर्क शिक्षक ही हमें सिखाते है। जिससे हमारा चरित्र निर्माण तो होता ही है, साथ ही साथ सही मार्ग दर्शन भी मिलता है। जो हमारे उज्जवल भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। यही कारण है कि शिक्षकों का स्थान माता-पिता से भी ऊपर होते हैं। अत: शिक्षकों के इस योगदान के लिए हमें अपने शिक्षकों का नमन करना चाहिए। इस मौके पर सागर सैन, अनुसूधा, मधुबाला, ममता, सिमरन, आरती, रोशनी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
SHARE