जल शक्ति मंत्रालय द्वारा हरियाणा के लिए 1152.19 करोड़ रुपये के बजट को दी मंजूरी 

0
310
yamunanagar budget
yamunanagar budget
यमुनानगर। ( प्रभजीत सिंह )  हरियाणा के 11 जिलों में नल से जल के घरेलू कनेक्शन के लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति,हरियाणा में 94 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण जनसंख्या को घरेलू नल कनेक्शन द्वारा शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया जानकारी दी केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने, देश के ग्रामीण अंचल के हर परिवार को नल के कनेक्शन से घर में शुद्ध जल पहुँचाने की केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की सफलता में हरियाणा भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। राज्य के भिवानी और सोनीपत जिलों में योजना के शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के साथ अब तक कुल 22 जिलों में से 11 जिले इस लक्ष्य को प्राप्त कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त बचे 11 जिलों में से 7 जिलों में यह लक्ष्य 98 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किया जा चुका है,पिछले दो वर्षों में 4.40 करोड़ नए ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन द्वारा शुद्ध पेयजल इस योजना के अन्तर्गत प्रदान किया जा चुका है।
अब तक गोवा, तेलंगाना, अंडमान निकोबार और पुदुचेरी राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों सहित देश के 66 जिलों में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने खुशी जताते हुए बताया कि इस योजना को जल्द पूर्ण करने के लिए वर्तमान वित्त वर्ष 2021-22 में केन्द्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा हरियाणा के लिए 1152.19 करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया है। जिसमे से 256.81 करोड़ं रुपये की पहली किस्त राज्य को जारी कर दी गई है,जल शक्ति राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता और कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है कि उनके नेतृत्व में लाई गई। केन्द्र सरकार की सभी योजनाएं समय पर या समय पूर्व ही पूरी की जा रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रशंसा करते हुए रत्नलाल कटारिया ने कहा कि जहाँ केन्द्र सरकार द्वारा योजना का लक्ष्य प्राप्ति वर्ष 2024 है वही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वंय आगे बढ़कर राज्य में इस योजना को 2022 तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया था और राज्य में योजना के कार्याव्यन की वर्तमान गति को देखते हुए लगता है कि हरियाणा राज्य शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति 2021 में ही प्राप्त कर लेगा। इस दौरान जसबीर सिंह, सन्नी राजपूत व भाजपा यमुनानगर जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।
SHARE