Mayank Agarwal, who returned to form on his birthday, scored 81 runs: अपने जन्मदिन पर फॉर्म में लौटे मयंक अग्रवाल, 81 रन बनाए

0
218

हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने खराब फॉर्म से वापसी कर ली है। भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए 81 रन बनाए। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 70 रन का योगदान दिया। मयंक अग्रवाल ने रविवार को न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में अपने जन्मदिन के मौके पर रन जुटाए जबकि ऋषभ पंत ने सतर्क होकर आक्रामकता से बल्लेबाजी की। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद से ही अग्रवाल का खराब दौर चल रहा था, लेकिन यहां वह 99 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से 81 रन बनाकर रिटायर हुए।
मयंक अग्रवाल ने अपने अर्धशतक के बाद बयान देते हुए कहा कि वो अपनी खराब फॉर्म के बारे में नहीं सोचना चाहते। वो बस इसी लय को बरकरार रखना चाहते हैं। अभ्यास मैच में इस पारी से पहले अग्रवाल ने 8, 32, 29, 37, 24, 0, 0, 32, 3, 1, 1 रन की पारियां खेली थीं, जिससे न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले उनके आत्मविश्वास को लेकर सवाल उठाये जा रहे थे। अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा, यहां खेलना थोड़ा अलग है लेकिन मैं उन सब चीजों को पीछे छोड़ देना चाहता हूं। जो हो चुका है, वो पुराना हो चुका है। हां, इस अभ्यास मैच की दूसरी पारी में मैंने 81 रन बनाये और मैं इस आत्मविश्वास को टेस्ट मैच में भी जारी रखना चाहता हूं।
मयंक अग्रवाल भले ही पुरानी बातों को याद करने में भरोसा नहीं रखते और उन्होंने बस इतना कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ सत्र में तकनीकी खामियों को दूर करने की बातें कीं। अग्रवाल ने कहा, विक्रम सर और मैंने बैठकर इस चीज के बारे में बात की कि मुझे कहां सुधार करने की जरूरत है। हां, हमने इस पर काम किया। पहली पारी में जब मैं आउट हुआ तो मैं नेट में गया और काफी ड्रिल्स की। मैं खुश हूं कि जिस चीज पर काम किया गया, वह अब अच्छा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इनमें से एक मुद्दा क्लोज्ड स्टांस का था लेकिन वह इसके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहते। लेकिन मैं इसके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहता। हां, हमने काम किया है और हम आगे बढ़ रहे हैं और मैं इसे ऐसे ही छोड़ना चाहता हूं। मैं खुश हूं कि हम इसे सही करने में सफल रहे। अग्रवाल ने कहा, जो हो चुका है, उसके बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं। निश्चित रूप से मैं वो वापस नहीं ला सकता। मैं अब खुद से कहना चाहूंगा कि हां मैंने यहां नाबाद 81 रन बनाये और मैं इसे टेस्ट मैच में भी जारी रखना चाहूंगा। रोहित की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़ी जिम्मेदारी होगी। मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग कौन करेगा ये अब तक साफ नहीं है। ओपनिंग के लिए पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल दावेदार हैं।

 

SHARE