Manu Bhaker: अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में कल नजर आएंगी पेरिस ओलंपियन और हरियाणा की बेटी मनु

0
431
Manu Bhaker अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में नजर आएंगी पेरिस ओलंपिक की विजेता
Manu Bhaker : अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में नजर आएंगी पेरिस ओलंपिक की विजेता

Paris Olympian Manu Bhaker, (आज समाज), मुंबई: पेरिस ओलंपिक-2024 में हरियाणा के साथ ही देश का नाम रोशन करने वाली हरियाणा की बेटी-निशानेबाज मनु भाकर अब छोट पर्दे के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति के 16 सीजन में नजर आने वाली हैं। अमिताभ बच्चन के इस शो में निशानेबाजी में दो कांस्य जीतने वाली मनु 5 सितंबर को रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर हॉट सीट पर बैठी दिखेंगी। वह इस दौरान पेरिस ओलंपिक में अपनी ऐतिहासिक यात्रा और अपनी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के जरिए लोगों से साझा करेंगी।

वीडियो में अमिताभ की हिट फिल्म का डायलॉग सुना रही मनु

हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का प्रोमो भी जारी किया गया है। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मनु भाकर अमिताभ की हिट फिल्म का डायलॉग सुनाती नजर आ रही हैं। सोनी टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर हाल ही में मनु भाकर का वीडियो शेयर किया है।

जानिए अमिताभ की किस फिल्म का कौन सा डायलॉग सुना रहीं मनु

वीडियो के कैप्शन में दिया गया है कि विश्व में विजय ध्वज लहराने वाली, ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सहरावत आ रहे हैं केबीसी में! 05 सितंबर, रात 9 बजे आने वाले इस शो में मनु अपनी जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प बातें करती नजर आएंगी। साथ ही इस वीडियो में वह अमिताभ बच्चन को फिल्म मोहब्बतें का डायलॉग सुनाती नजर आ रही हैं, जो फिल्म में अमिताभ ने बोला था कि परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन हमारे गुरुकल के तीन स्तंभ है। इन तीनों के आधार पर हम तुम्हारा भविष्य बता सकते हैं।

वीडियो पर यूजर भी कर रहे कमेंट

बता दें कि मनु भाकर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर यूजर भी लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने तो मनु भाकर से सवाल ही कर दिया है और लिखा है कि अब एक्टिंग की तैयारी है क्या?