Bollywood News: यह गलती कर फिर नेटिजंस के निशाने पर आई नीसा देवगन

0
228
Bollywood News यह गलती कर फिर नेटिजंस के निशाने पर आई नीसा देवगन
Bollywood News : यह गलती कर फिर नेटिजंस के निशाने पर आई नीसा देवगन

Ajay-Kajol Daughter Nysa Devgan(आज समाज) मुंबई: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और पसंदीदा स्टारकिड्स में से एक काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं। हाल ही में पैप्स के कैमरों ने उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया, लेकिन यहां नीसा कुछ ऐसा गलती कर बैठीं, जिसके बाद वह एक बार फिर नेटिजंस के निशाने पर आ गई हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में नीसा ने एयरपोर्ट पर अपने कानों में हेडफोन लगा रखा था, लेकिन इसके बावजूद वह कान पर फोन लगाकर बात करती देखी गईं। नीसा का यह अंदाज लोगों को हजम नहीं हो रहा है और यूजर उनके इस तरीके पर तरह-तरह के कॉमेंट कर चुटकी ले रहे हैं।

पढ़िए क्या कह रहे यूजर्स

एक यूजर ने लिखा, हेडफोन लगाकर फोन पर कौन बात करता है भाई? एक अन्य ने लिखा-लगता है, नीसा भूल गई हैं कि उन्होंने सिर पर हेडफोन लगा रखा है। एक अन्य ने लिखा-हेडफोन कह रहा होगा, मैं क्या करूं? जॉब छोड़ दूं क्या? एक यूजर ने तो कह डाला, लगता है अभी तक नीसा नशे में है।

स्विट्जरलैंड में यह पढ़ाई कर रही नीसा

बता दें कि नीसा देवगन फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन लाइमलाइट में अक्सर ही बनी रहती हैं। काजोल और अजय देवगन कई बार ये कह चुके हैं कि फिलहाल नीसा का फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं है। नीसा फिलहाल स्विट्जरलैंड के ग्लियन इंस्टीट्यूट आॅफ हायर एजुकेशन से इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं। बता दें कि नीसा कभी अपनी हिंदी स्पीच, कभी लुक्स तो कभी दोस्तों के साथ पार्टी को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर रह चुकीं हैं।