Mahendragarh News : सभी 772 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना : उपायुक्त

0
125
Polling parties leave for all 772 polling stations Deputy Commissioner
  • सुबह 7:00 से 6:00 बजे तक होगा मतदान

(Mahendragarh News) नारनौल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के मार्गदर्शन में आज जिला में 491 जगह पर बनाए गए 772 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। 5 अक्टूबर के होने वाले मतदान में जिला महेंद्रगढ़ के 735279 मतदाता हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 37 उम्मीदवार मैदान में है। सभी पोलिंग पार्टियां आज संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की देखरेख में अंतिम रिहर्सल के बाद अपने मतदान केंद्रों पर पहुंची। मतदान सुबह 7:00 से सांय 6:00 बजे तक होगा।
डीसी ने खुद संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों की देखरेख में चल रहे अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी पोलिंग पार्टी को निर्देश दिए की सभी निष्पक्षता के साथ कार्य करें।

मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए ग्राउंड फ्लोर पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हर बूथ पर रैम्प की सुविधा की गई है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं के लिए पीने के पानी, शौचालय, रोशनी में बिजली व मेडिकल किट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। वरिष्ठ नागरिकों व गर्भवती महिलाओं के बैठने तथा मतदाता केंद्र में उचित छाया की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मतदान के मार्गदर्शन के लिए उचित संकेत व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न पोस्टर लगाए गए हैं।

एक स्मार्ट और जागरूक मतदाता बने

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि मतदाता केवाईसी ऐप डाउनलोड कर उम्मीदवारों के शपथ पत्र में दी गई शैक्षिक योग्यता, कार्य अनुभव, संपत्तियां और देनदारियां व कोई आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस बार चुनाव आयोग ने यह व्यवस्था की है ताकि मतदाताओं को अपने उम्मीदवारों के बारे में सारी जानकारी रहे।

वोट करो, लकी ड्रा से इनाम पाओ

नारनौल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार जिला प्रशासन ने लकी ड्रा निकालने का फैसला किया है। इस लकी ड्रा में भाग लेने के लिए जिला महेंद्रगढ़ की ऑफिशल वेबसाइट पर लिंक दिया गया है। इसके अलावा यह लिंक डीसी महेंद्रगढ़ के सोशल मीडिया तथा डीआईपीआरओ के सोशल मीडिया पर भी लिंक शेयर किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस लिंक पर क्लिक करने के लिए जीमेल के माध्यम से इनाम के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आवेदक को अपना नाम, पिता का नाम, विधानसभा तथा मोबाइल नंबर आदि डिटेल भरनी है और उसके बाद मतदान करने के बाद उंगली पर स्याही लगी फोटो शेयर करनी है। मतदान के दिन अपनी सेल्फी अपलोड करके लकी ड्रा में भाग लेकर स्मार्ट वाच, ईयरफ़ोन, मिक्सर ग्राइंडर और स्पोर्ट्स किट जैसे इनाम जीत सकते हैं। इनाम को सलेक्ट करने का ऑप्शन भी दिया गया है।

इस श्रेणी में बनाए गए हैं बूथ

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि विधानसभा- 2024 चुनाव के लिए प्रत्येक विधानसभा में एक पिंक/सखी बूथ, यूथ मैनेजड बूथ, पीडब्ल्यूडी मैनेजड बूथ तथा मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अटेली विधानसभा क्षेत्र में 57-राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल राइट विंग कनीना, महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 127- राजकीय महिला कॉलेज न्यू राइट विंग महेंद्रगढ़, नारनौल विधानसभा क्षेत्र में 70-सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी रोड राइट विंग नारनौल तथा नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में 144- राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल राइट विंग नांगल चौधरी में पिंक/सखी बूथ बनाए गए हैं।

इसी प्रकार महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 119- राजकीय गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिडल विंग महेंद्रगढ़, नारनौल विधानसभा क्षेत्र में 91-बाबा खेतानाथ पॉलिटेक्निक कॉलेज राइट विंग नारनौल, नगर चौधरी विधानसभा क्षेत्र में 99-और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल राइट विंग धोलेड़ा तथा अटेली विधानसभा क्षेत्र में 58- और राजकीय गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल राइट विंग कनीना में यूथ मैनेजड बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अटेली विधानसभा क्षेत्र में 58- राजकीय गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल राइट विंग कनीना, महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 128-राजकीय महिला कॉलेज न्यू लेफ्ट विंग महेंद्रगढ़, नारनौल विधानसभा क्षेत्र में 112- एमएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लेफ्ट विंग नारनौल तथा नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में 116- जीपीएस मोमनपुर में पीडब्ल्यूडी मैनेजड बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अटेली विधानसभा क्षेत्र में 56-राजकीय कन्या हाई स्कूल कनीना, महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 132-इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट महेंद्रगढ़, नारनौल विधानसभा क्षेत्र में 73-ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर राइट विंग तथा नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में 99- राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल राइट विंग धोलेड़ा में मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

जिले में 772 पोलिंग स्टेशन होंगे

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले में कुल 772 पोलिंग स्टेशन हैं। इसमें 108 शहरी पोलिंग स्टेशन व 664 ग्रामीण पोलिंग स्टेशन हैं। अटेली विधानसभा में कुल 215 पोलिंग स्टेशन है। इसमें 14 शहरी व 201 ग्रामीण क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ में कुल 220 पोलिंग स्टेशन हैं। इसमें 19 शहरी व 201 ग्रामीण पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। नारनौल में कुल 155 पोलिंग स्टेशन हैं। इनमें शहरी 68 व ग्रामीण 87 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। नांगल चौधरी में कुल 182 पोलिंग स्टेशन हैं। इसमें 7 शहरी व 175 ग्रामीण पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

वैकल्पिक पहचान पत्र दिखा डाला जा सकता है वोट: उपायुक्त मोनिका गुप्ता

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल है वह मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य आईडी दिखाकर भी मतदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्रीय, राज्य सरकार सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) कार्ड दिखाकर मतदान कर सकते हैं।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता का मतदान के लिए आमजन को आह्वान

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आमजन से आह्वान किया कि 5 अक्टूबर को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग जरूर करें। चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा महोत्सव होता है। इसमें सभी अपने मत का प्रयोग कर एक अच्छा प्रतिनिधि चुनने का काम करें।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : जिला के सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों से रहें दूर : मनदीप कौर